
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सामान्य शरीर से विभिन्न रोल निभाने में होती है सहूलियत
मेलबर्न में भारतीय फिल्म समारोह में शिरकत कर रहे हैं नवाज
इन्हे बेस्ट ऐक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया
जब उनसे काया के प्रति सजग बॉलीवुड के बारे में पूछा गया, तो सिद्दीकी ने कहा, ''मेरा मानना है कि सिक्स पैक (एब्स) काया आपको अभिनेता के रूप में सीमित करता है. मैं विभिन्न प्रकार के रोल कर सकता हूं, क्योंकि मेरे शरीर की बनावट सामान्य है.''
'बदलापुर' फिल्म के 42 वर्षीय स्टार ने मेलबर्न में चल रहे भारतीय फिल्म महोत्सव के दौरान दर्शकों से बातचीत की. इस महोत्सव में उन्हें 'रमन राघव 2.0' फिल्म में मनोरोगी सीरियल किलर के रूप में अभिनय करने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
अभिनेता ने इस रोल को अब तक का अपना सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण काम बताया. उन्होंने कहा, ''पूरी फिल्म प्रक्रिया बेहत चुनौतीपूर्ण रही. यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण भूमिका रही, क्योंकि जिस किरदार को इस फिल्म में मैंने निभाया, वह ऐसा व्यक्ति था, जो लोगों की हत्या करना पसंद करता है.''
अनुराग कश्यप निर्देशित यह फिल्म इस साल इस महोत्सव में शामिल भारत एवं उपमहाद्वीप की 50 फिल्मों में से एक है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रमन राघव 2.0, Nawajuddin Siddiqui, Six Pack Abs, सिक्स पैक एब्स, Raman Raghav 2.0