विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2016

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार पर छोटे भाई की पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार पर छोटे भाई की पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई की पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप. (फाइल फोटो)
लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई की पत्नी ने अभिनेता और उनके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी है. अभिनेता और उनका परिवार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रहता है. आरोप है कि फिल्म अभिनेता व उनके परिवार द्वारा पीड़िता का मानसिक शोषण किया जाता है.

पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले में बुढ़ाना के रहने वाले फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई मेराजुद्दीन सिद्दीकी की शादी चार माहिने पहले दिल्ली के जाफराबाद में हुई थी. छोटे भाई की पत्नी ने एसपी देहात राकेश जौली को तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का आरोप लगाया है.

पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे. अतिरिक्त दहेज के लिए लगातार उसका उत्पीड़न किया जा रहा है. दो दिन पूर्व सभी ने उससे मारपीट शुरू कर दी और जबरदस्ती घर से निकालने लगे. शोर शराबा होने पर मोहल्ले के लोगों ने पीड़िता के चाचा को फोन से घटना की जानकारी दी.

मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक (देहात) राकेश जौली के मुताबिक, बुढ़ाना पुलिस को तहरीर पर जांच सौंप दी गई है. आरोपों के आधार पर साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, दहेज प्रताड़ना का आरोप, Nawazuddin Siddiqui, Dowry Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com