विज्ञापन
This Article is From May 02, 2016

नरगिस ने कहा, इमरान संग 'किसिंग' सीन के लिए रीटेक देना बेहूदा लगा

नरगिस ने कहा, इमरान संग 'किसिंग' सीन के लिए रीटेक देना बेहूदा लगा
फिल्म के दृश्य से ली गई तस्वीर...
मुंबई: अभिनेत्री नरगिस फाखरी का कहना है कि उन्हें उनकी आगामी फिल्म ‘अजहर’ में सह अभिनेता इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन के रीटेक के लिए शूट करना बहुत अजीब लगा। नरगिस ने कहा, मुझे नहीं पता था कि इसमें इतने सारे किसिंग सीन होंगे। मुझे लगा कि मुझे इसके लिए अतिरिक्त भुगतान लेना चाहिए क्योंकि यह बेहुदा है कि मुझे इसके लिए रीटेक देने पड़े और बार-बार इसकी शूटिंग करनी पड़ी। मुझे लगा कि क्या यह कोई मजाक हो रहा है।
 
नरगिस के फेसबुक पेज से ली गई तस्वीर

मैं बहुत शर्मीली हूं
‘‘रॉकस्टार’’ की अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें किसिंग सीन या अंतरंग दृश्य करते समय अजीब महसूस होता है। उन्होंने कहा, हालांकि मैं शर्मीली नहीं दिखती लेकिन मैं शर्मीली हूं, इसलिए ऐसे दृश्य करते समय मुझे हमेशा अजीब लगता है। मैं तनाव को दूर भगाने के लिए हंसी मजाक करती हूं या चुटकुले सुनाती हूं। यदि आप ऐसे अभिनेता के साथ काम कर रहे हों जो आपको सहज महसूस कराए तो अच्छा लगता है।
 

इमरान सहज महसूस कराते हैं...
नरगिस ने इमरान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह जमीन से जुड़े इंसान हैं। उन्होंने कहा, वह पेशेवर हैं और आपको सहज महसूस कराते है। फिल्म ‘‘अजहर’’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित है जिसमें इमरान, नरगिस, प्राची देसाई और गौतम गुलाटी अभिनय कर रहे हैं। यह फिल्म 13 मई को रिलीज होगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरगिस फाखरी, अजहर, Nargis Fakhri, Emraan Hashmi, Azhar, इमरान हाशमी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com