विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2017

नाम शबाना: मनोज वाजपेयी को पसंद है पत्‍नी के साथ 'चाय पर बुराई' करना

नाम शबाना: मनोज वाजपेयी को पसंद है पत्‍नी के साथ 'चाय पर बुराई' करना
नई दिल्‍ली: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज वाजपेयी ने खुलासा किया है कि उन्हें और उनकी पत्नी नेहा वाजपेयी को चाय पर दुनिया की 'बुराई' करना पसंद है. मनोज ने टेलीविजन शो 'यार मेरा सुपरस्टार' के दूसरे संस्करण में इस बात का खुलासा किया, जिसमें वह फिल्म 'नाम शबाना' में अपनी सह-अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ शामिल हुए. उन्होंने बताया कि वह हर रोज सुबह पांच बजे जाग जाते हैं. मनोज ने कहा, 'जब मैं उठता हूं तब दुनिया सो रही होती है. मेरा परिवार सो रहा होता है. केवल एक बात है जो मैं कहना चाहता हूं कि आप जिस समय भी उठें आप किसी और को परेशान न करें. इसलिए मैं चुपचाप कमरे से बाहर निकलता हूं.'

फिल्‍म 'नाम शबाना' में मनोज इस बार चीफ की भूमिका में नजर आने वाले हैं. हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी को-स्‍टार तापसी पन्‍नू के साथ आए मनोज ने बताया कि उनकी पत्‍नी की नाम भी शबाना है. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार मनोज ने बताया, 'मैं सुबह उठने के बाद दो चीजें करता हूं, पहला मंदिर साफ करता हूं और दूसरा अपने लिए चाय बनाता हूं. इसके बाद मैं ध्यान करता हूं और फिर दौड़ के लिए निकल जाता हूं.'

उन्होंने कहा, 'इसके बाद जब मैं वापस आकर व्यायाम करता हूं तब तक मेरी पत्नी जाग चुकी होती है और उसके बाद हम दोनों साथ में चाय पीते हैं और साथ में दुनिया की 'बुराई' करते हैं. हम दोनों सामान्य मुद्दों पर बात करते हैं.' मनोज और तापसी का यह शो जूम चैनल पर शनिवार को प्रसारित किया जाएगा. ता दें कि तापसी पन्‍नू की प्रमुख भूमिका वाली यह फिल्‍म साल 2015 में आई फिल्‍म 'बेबी' का स्पिनऑफ है, जिसमें तापसी पन्‍नू के किरदार की कहानी बतायी जागी. हाल ही में मनोज वाजपेयी, तापसी पन्‍नू और अक्षय कुमार इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए दिल्‍ली पहुंचे. यहां इस टीम ने प्रमोशन के दौरान लड़कियों को सेल्‍फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेने और खुद की सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com