विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

मुंबई में रजनीकांत की 'क़बाली' का स्वागत, दर्शकों के बीच भारी उत्साह देखा गया

मुंबई में रजनीकांत की 'क़बाली' का स्वागत, दर्शकों के बीच भारी उत्साह देखा गया
'कबाली' देखने के लिए उमड़ी भीड़
मुंबई: आज दुनिया भर में रजनीकांत की फिल्म 'क़बाली' रिलीज़ हुई। मुम्बई में इस फिल्म का ज़बरदस्त स्वागत किया गया। मुम्बई के माटुंगा स्थित अरोरा थिएटर पर ऐसा माहौल देखने को मिला जैसे यह सिनेमा हॉल मुम्बई में नहीं, चेन्नई में है। सुबह 4 बजे से सिनेमा हॉल के बाहर दर्शकों की बड़ी भीड़ उमड़ी। यहां 'कबाली' का स्वागत करने दर्शक उमड़े थे। बारिश के मौसम में जमकर आतिशबाज़ी हुई। रजनीकांत के पोस्टर को दूध से धोया गया। सुबह 6 बजे पहला शो शुरू हुआ लेकिन सिनेमा हॉल के बाहर दर्शकों की भीड़ कम नहीं हुई। ढोल ताशे बजाकर रजनी के फैंस नाचते रहे। दर्शक रजनी की फिल्म को सिर्फ देखने नहीं बल्कि महोत्सव की तरह सेलिब्रेट करने आये थे।

त्यौहार जैसा जश्न
सिनेमा हॉल के बाहर भी सिर्फ 'कबाली' के पोस्टर ही नहीं थे, अलग अलग फैन्स की संस्थाओं ने 'कबाली' के स्वागत के पोस्टर से सिनेमा हॉल को भर दिया था। सिनेमा हॉल के बाहर ऐसा लग रहा था जैसे किसी त्यौहार का जश्न है। दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म का मुम्बई में जिस तरह स्वागत हुआ उस तरह का स्वागत बॉलीवुड सितारों की फिल्मों का भी देखने को नहीं मिलता है। रजनी की इसी दीवानगी की वजह से उन्हें 'थलैवा' कहा जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजनीकांत, कबाली, बॉलीवुड, मुंबई, Rajnikanth, Kabali, Bollywood, Mumbai