विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2016

दुनिया के 60 देशों के 4500 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होगी 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी'

दुनिया के 60 देशों के 4500 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होगी 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी'
30 सितंबर को रिलीज़ हो रही है महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म.
मुंबई: क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' 30 सितंबर को बड़े पैमाने पर रिलीज़ हो रही है. यह फिल्म 60 देशों के 4500 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होगी.

फिल्म के निर्माता व फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने अपने बयान में कहा, "'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भारत में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली फिल्म बनने जा रही है. यह बड़े पैमाने पर तमिल और तेलुगू (डब करके) में रिलीज होने वाली भी पहली हिंदी फिल्म होगी."

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया भर में फिल्म की अभूतपूर्व मांग और निश्चित समय में विभिन्न भाषाओं में प्रिंट उपलब्ध कराने की मजबूरी के चलते फिल्म पंजाबी और मराठी भाषा में रिलीज नहीं हो सकेगी. फिल्म अभी से ही सुर्खियां बटोर रही है, जिससे फिल्म के निर्माता अरुण पांडे और निर्देशक नीरज पांडे बेहद खुश हैं. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत धोनी की भूमिका में हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, एमएस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी, सुशांत सिंह राजपूत, Mahendra Singh Dhoni, MS Dhoni, Sushant Singh Rajput
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com