विज्ञापन
This Article is From May 10, 2015

मदर्स डे पर अक्षय कुमार की मां ने याद किया अक्की के बचपन को

मदर्स डे पर अक्षय कुमार की मां ने याद किया अक्की के बचपन को
मुंबई: आज मदर्स डे है। इस मौके पर दुनियाभर में बधाइयां दी जा रही हैं। कहीं मां अपने बच्चे को तो कहीं बच्चे अपनी मां को याद कर रहे हैं और यही देखने को मिला बॉलीवुड के सितारों के बीच भी। हर आम इंसान की तरह ये भी अपनी माओं को याद कर रहे हैं और माएं अपने बच्चों को।

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के घर भी कुछ ऐसा ही माहौल है। मदर्स डे के मौके पर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया ने बेटे अक्षय और बेटी अलका हीरानंदानी के बचपन को याद किया और उनके बचपन की कहानी सुनाई।

अरुणा भाटिया ने मदर्स डे के मौके पर बताया की 'अक्षय बचपन में बहुत शरारती बच्चा था। अपने स्कूल में वो सबसे ज़्यादा शरारती बच्चा था, मगर बहुत अच्छा बेटा भी था। घर के कामों में मेरी बहुत मदद करता था, यहां तक कि मेरे साथ कपड़े भी धोता था। वो बहुत अच्छा है और बड़े दिल वाला है।'

अरुणा भाटिया ने अपनी बेटी यानी अक्षय की बहन अलका के बारे में बताया कि 'मेरी बेटी मेरे लिए हर दिन ख़ास बनाती है।'

इस मौके पर अक्षय कुमार ने कहा 'मेरे लिए हर दिन मदर्स डे है। ऐसा कोई भी दिन नहीं होता जिस दिन मैं अपनी मां को सबसे ख़ास और मेरे लिए दुनिया में सबसे महवपूर्ण होने का ऐहसास नहीं दिलाता। इसी तरह मेरा बेटा अपनी मां ट्विंकल को सबसे ख़ास होने का महसूस करता है। दुनिया की कोई भी चीज़ मेरे और मां के बीच नहीं आ सकती।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मदर्स डे, बच्चे, मां, बॉलीवुड, MOTHER’S DAY, AKSHAY KUMAR, ARUNA BHATIA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com