 
                                            फिल्मनिर्माता महेश भट्ट (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी के कथित रूप से आत्महत्या करने की घटना के बीच फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा कि फिल्मों एवं टीवी की शीर्ष अभिनेत्रियां सार्वजनिक रूप से महिला सशक्तीकरण की बातें तो जरूर करती हैं, लेकिन निजी जिंदगी में वे घरेलू सहायकों से भी बुरी स्थिति झेलती हैं। टीवी अभिनेत्री की मौत ने सफल महिलाओं के रिश्तों में कमजोर पड़ने के विषय पर पुरानी बहस को जिंदा कर दिया है।
इस मामले में फिल्मकार का मानना है कि मायानगरी में पेशेवर सफलता का मतलब भावनात्मक आजादी नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह वास्तव में एक त्रासदी है। एक समय था जब मैं सोचता था कि आर्थिक आजादी महिलाओं को उनके असहिष्णु जोड़ीदारों की प्रताड़ना से मुक्त कर देगी।'
महेश भट्ट ने कहा, 'मैंने मनोरंजन जगत में देखा कि अनगिनत अभिनेत्रियां जिनके पास अकूत धनदौलत है, बहुत ही बेबाक होने और मुद्दों पर अच्छी राय रखने और महिला सशक्तीकरण पर अच्छी से अच्छी बातें कहने के बावजूद निजी जिंदगी में घरेलू सहायकों से भी बुरी स्थिति का सामना करती हैं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
                                                                        
                                    
                                इस मामले में फिल्मकार का मानना है कि मायानगरी में पेशेवर सफलता का मतलब भावनात्मक आजादी नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह वास्तव में एक त्रासदी है। एक समय था जब मैं सोचता था कि आर्थिक आजादी महिलाओं को उनके असहिष्णु जोड़ीदारों की प्रताड़ना से मुक्त कर देगी।'
महेश भट्ट ने कहा, 'मैंने मनोरंजन जगत में देखा कि अनगिनत अभिनेत्रियां जिनके पास अकूत धनदौलत है, बहुत ही बेबाक होने और मुद्दों पर अच्छी राय रखने और महिला सशक्तीकरण पर अच्छी से अच्छी बातें कहने के बावजूद निजी जिंदगी में घरेलू सहायकों से भी बुरी स्थिति का सामना करती हैं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        महेश भट्ट, बॉलीवुड, प्रत्यूषा बनर्जी, प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी, प्रताड़ना, लैंगिक भेदभाव, Mahesh Bhatt, Abuse, Domestic Help, Pratyusha Banerjee, Actresses
                            
                        