'द ड्रामा कंपनी' के स्टेज पर फैन के साथ थिरकते मिथुन दा
नई दिल्ली:
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का नया शो 'द ड्रामा कंपनी' ऐसे कलाकारों का एक मजेदार मिक्स है जो शंभू दादा (मिथुन चक्रवर्ती) और इस प्रोग्राम में आने वाले सेलिब्रिटी मेहमानों के लिए परफॉर्म करते हैं.
हाल ही में, विवेक ओबेरॉय और रिचा चड्ढा टी20 क्रिकेट टीम पर आधारित भारतीय-अमेरिकी वेब टेलीविजन सीरीज 'इनसाइड एज' के प्रचार के लिए यहां पहुंचे. उन्होंने सभी एक्ट्स का पूरा मजा लिया और खूब मौज-मस्ती भी की.
ये भी पढ़ें: उ..ला..ला पिंक बिकिनी पहन बीच पर यूं कहर ढाती दिखीं बिपाशा
सूत्र बताते हैं, "मिथुन चक्रवर्ती स्टेज पर चंद्रकांत कापसे की उपस्थिति से खासे प्रभावित थे. जिस आत्मविश्वास के साथ वह अपने बैकग्राउंड के बारे में बताते हुए स्टेज पर पहुंचा और उनके प्रसिद्ध डांस स्टेप्स पर डांस किया, उससे वे बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने स्टेज पर उसे गले लगा लिया."
VIDEO: जानलेवा वीडियो गेम 'ब्लू व्हेल' पर बोले आमिर खान. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
हाल ही में, विवेक ओबेरॉय और रिचा चड्ढा टी20 क्रिकेट टीम पर आधारित भारतीय-अमेरिकी वेब टेलीविजन सीरीज 'इनसाइड एज' के प्रचार के लिए यहां पहुंचे. उन्होंने सभी एक्ट्स का पूरा मजा लिया और खूब मौज-मस्ती भी की.
'द ड्रामा कंपनी' के स्टेज पर फैन चंद्रकात कापसे के साथ डांस करते मिथुन दा.
मिथुन दा को तब बहुत ही प्यारा सरप्राइज मिला, जब उनका एक फैन चंद्रकात कापसे स्टेज पर आ गया और उनके डांस स्टेप्स पर नाचने लगा. चंद्रकात रिक्शा चलाकर अपनी आजीविका चलाता है. वह मिथुन का फैन है और अलग-अलग प्रोग्राम्स में उनकी मिमिक्री करता है.
ये भी पढ़ें: अटपटी सेल्फी से स्टाइलिश साड़ी तक, Photos में देखें ज्वाला गुट्टा का ग्लैमर
मिथुन दा को तब बहुत ही प्यारा सरप्राइज मिला, जब उनका एक फैन चंद्रकात कापसे स्टेज पर आ गया और उनके डांस स्टेप्स पर नाचने लगा. चंद्रकात रिक्शा चलाकर अपनी आजीविका चलाता है. वह मिथुन का फैन है और अलग-अलग प्रोग्राम्स में उनकी मिमिक्री करता है.
ये भी पढ़ें: अटपटी सेल्फी से स्टाइलिश साड़ी तक, Photos में देखें ज्वाला गुट्टा का ग्लैमर
चंद्रकात रिक्शा चलाकर अपनी आजीविका चलाता है.
ये भी पढ़ें: उ..ला..ला पिंक बिकिनी पहन बीच पर यूं कहर ढाती दिखीं बिपाशा
सूत्र बताते हैं, "मिथुन चक्रवर्ती स्टेज पर चंद्रकांत कापसे की उपस्थिति से खासे प्रभावित थे. जिस आत्मविश्वास के साथ वह अपने बैकग्राउंड के बारे में बताते हुए स्टेज पर पहुंचा और उनके प्रसिद्ध डांस स्टेप्स पर डांस किया, उससे वे बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने स्टेज पर उसे गले लगा लिया."
VIDEO: जानलेवा वीडियो गेम 'ब्लू व्हेल' पर बोले आमिर खान. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं