
युक्ता मुखी ने 1999 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
1999 में युक्ता मुखी ने जीता था 'मिस वर्ल्ड' का खिताब
2008 में प्रिंस तुली से शादी, 2014 में लिया तलाक
युक्ता ने पति पर लगाया था दहेज उत्पीड़न और अननेचुरल सेक्स का आरोप
वेबसाइट रिपोर्ट के मुताबिक, युक्ता ने कई स्टॉक में इन्वेस्टमेंट की है. इसके अलावा कवरगर्ल कॉस्मेटिक्स से उनकी एंडोर्समेंट डील है. साथ ही वह नई दिल्ली में 'फैट मुखी बर्गर' नाम से रेस्त्रां चेन चलाती हैं. उनका परफ्यूम बिजनेस और फैशन स्टोर 'युक्ता मुखी सिडक्शन' भी है.
What a #Throwback!#YuktaMookhey pic.twitter.com/7tBioEQW0y
— Miss India (@feminamissindia) April 15, 2017
गौरतलब है कि, युक्ता मुखी का जन्म 7 अक्टूबर, 1977 को बैंगलुरु में हुआ था. युक्ता के जन्म के बाद उनकी फैमिली दुबई शिफ्ट हो गई थी. 7 सालों तक दुबई में रहने के बाद उनका परिवार 1986 को मुंबई शिफ्ट हुआ. 93 देशों की विश्व सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए दिसंबर, 1999 में युक्ता ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था. फैशन की दुनिया में खासी पहचान बनने के बाद युक्ता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म पोवेल्लम उन वसम (2001) से की थी. 2002 में आई 'प्यासा' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
बताते चलें कि नवंबर, 2008 को युक्ता ने न्यूयॉर्क के रहने वाले बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी की थी. जोड़ी का एक बेटा भी है. युक्ता ने जुलाई, 2013 को पति प्रिंस के खिलाफ मुंबई के अंबोली थाने में दहेज उत्पीड़न और अननेचुरल सेक्स का मामला दर्ज कराया था. युक्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पति उन्हें जानवरों की तरह पीटता था. उनकी फैमिली को युक्ता के फिल्मों में काम करने से भी परेशानी थी. 2014 में इनका कानूनी तौर पर तलाक हुआ था.
(युक्ता मुखी की कमाई मासमिडिया डॉट नेट की खबर के आधार पर है, एनडीटीवी इसकी पुष्ठि नहीं करता)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं