
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुपरमॉडल मिरांडा केर का कहना है कि वह अपने पति अभिनेता ऑरलैण्डो ब्लूम को संतुष्ट व प्रसन्न रखने के लिए अपनी दादी के बताए तौर-तरीकों का इस्तेमाल करती हैं।
यूएस मैगज़ीन के मुताबिक, 29-वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई मॉडल मिरांडा केर ने कहा, "मेरी दादी ने पुरुषों को अच्छी लगने वाली चीज़ों के बारे में मुझे बताया था और कहा था कि इन्हें कभी नहीं भूलना। उन्होंने बताया था कि रोज़ाना थोड़ा-सा मेकअप करना, अच्छी दिखना, और कुछ अच्छे अंडरगार्मेन्ट पहनना, और इस तरह आप अपने पति को हमेशा खुश रख सकोगी।"
वर्ष 2007 में विक्टोरिया'ज़ सीक्रेट एन्जेल के रूप में प्रसिद्धि पाने वाली मिरांडा केर ने जुलाई, 2010 में 'किंगडम ऑफ हेवन' तथा 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' के अभिनेता ऑरलैण्डो ब्लूम से शादी की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिरांडा केर, दादीमां के नुस्खे, ऑरलैण्डो ब्लूम, ऑरलैंडो ब्लूम, किंगडम ऑफ हेवन, लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, Miranda Kerr, Orlando Bloom