विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2015

हॉलीवुड अभिनेता ओरलैंडो ब्लूम को दिल्‍ली एयरपोर्ट से वापस ब्रिटेन भेजा गया

हॉलीवुड अभिनेता ओरलैंडो ब्लूम को दिल्‍ली एयरपोर्ट से वापस ब्रिटेन भेजा गया
हॉलीवुड अभिनेता ऑरलैंडो ब्‍लूम (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: ब्रिटिश अभिनेता ओरलैंडो ब्लूम को रविवार को नई दिल्‍ली पहुंचने के तुरंत बाद ब्रिटेन वापस भेज दिया गया क्योंकि उनके ई-वीजा को खारिज कर दिया गया था। इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज वीजा दिलाने में उनकी मदद के लिए आगे आईं।

सूत्रों के अनुसार 38 वर्षीय अभिनेता को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के एक कार्यक्रम के लिए बुलाया था। उनसे यहां पहुंचने के बाद कहा गया कि उनका ई-वीजा खारिज कर दिया गया है और उसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद, समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने स्वराज से बातचीत की और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा।

सूत्रों ने कहा, ‘मंत्री ने विदेश सचिव से लंदन में भारतीय उच्चायुक्त से ब्रिटिश अभिनेता को ‘तत्काल’ वीजा जारी करने को कहा ताकि वह राज्य के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकें।’ निर्देश के बाद अभिनेता को नये सिरे से वीजा दिया गया।

ब्रिटिश अभिनेता को 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' ट्रायोलॉजी में काम करने के बाद प्रसिद्धि मिली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com