हॉलीवुड सिंगर केटी पेरी (Katy Perry) का कहना है कि अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम (Orlando Bloom) के साथ तीन साल के रोमांस के बाद उन्होंने इस साल वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन उनसे सगाई कर ली. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पार्ट ऑफ मी' की हिटमेकर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर यह समाचार साझा किया. उन्होंने अपने मंगेतर ऑरलैंडो (Orlando Bloom) के साथ अपनी शादी की तस्वीर साझा की, जिसमें वे अपनी सगाई की अंगूठी भी दिखा रही थीं.
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया इस सुपर टैलेंटेड बच्चे का Video, मशीन की तरह पियानों पर चल रही अंगुलियां
इस तस्वीर के साथ उन्होंने 'फुल ब्लूम' लिखा. 'ट्रॉय' के अभिनेता ने भी इसी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "लाइफटाइम्स". केटी की मां मेरी हडसन ने भी सगाई की तस्वीर को फेसबुक पर साझा करते हुए लिखा, "देखो, पिछली रात किसने सगाई की." पेरी ने इससे पहले अभिनेता रसेल ब्रांड से शादी की थी, जबकि ऑरलैंडो ने इससे पहले मॉडल मिरांडा केर से शादी की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं