लॉस एंजिलिस:
सुपरमॉडल मिरांडा केर को स्वस्थ दमकती त्वचा पाने के लिए धूप सेंकना पसंद है, लेकिन वह सूरज की सीधी रोशनी में जाने से पहले एक बड़ा सा हैट पहनना नहीं भूलतीं।
30-वर्षीय मिरांडा केर कहती हैं कि दमकती त्वचा पाने के लिए सूर्य की प्राकृतिक रोशनी लेने से अच्छा कोई और विकल्प नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह धूप की जलन से बचने के लिए एक बड़ा-सा हैट जरूर लगाती हैं।
वेबसाइट पीपल.कॉम के मुताबिक मिरांडा केर ने कहा, "मैं एक बड़ा सा हैट लगाने के साथ थोड़ी-बहुत धूप सेंकना पसंद करती हूं... प्रकृति के संपर्क में रहना दिमाग और शरीर दोनों के लिए बहुत अच्छा है।"
उल्लेखनीय है कि मिरांडा केर ने अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम से विवाह किया है और उनका एक दो-वर्षीय बेटा भी है।
30-वर्षीय मिरांडा केर कहती हैं कि दमकती त्वचा पाने के लिए सूर्य की प्राकृतिक रोशनी लेने से अच्छा कोई और विकल्प नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह धूप की जलन से बचने के लिए एक बड़ा-सा हैट जरूर लगाती हैं।
वेबसाइट पीपल.कॉम के मुताबिक मिरांडा केर ने कहा, "मैं एक बड़ा सा हैट लगाने के साथ थोड़ी-बहुत धूप सेंकना पसंद करती हूं... प्रकृति के संपर्क में रहना दिमाग और शरीर दोनों के लिए बहुत अच्छा है।"
उल्लेखनीय है कि मिरांडा केर ने अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम से विवाह किया है और उनका एक दो-वर्षीय बेटा भी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं