फाइल फोटो
मुंबई:
बॉलीवुड गायक मीका सिंह ने दिवंगत भारतीय किसान सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर से वादा किया है कि वह सरबजीत की बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाएंगे। मीका का कहना है कि उनकी किसी भी प्रकार से मदद करने पर वह कृतार्थ महसूस करेंगे। मीका ने रियलिटी कार्यक्रम 'सारेगामापा' के सेट पर दलबीर से यह वादा किया था।
मीका ने किया वादा
मीका ने एक बयान में कहा, 'हां मैंने सरबजीत की बेटी (पूनम) की शादी का पूरा खर्च उठाने का वादा किया है। अगर मैं किसी भी प्रकार से उनकी मदद कर पाऊंगा तो मैं कृतार्थ महसूस करूंगा। मैंने सब कुछ देखा है और मैं जानता हूं कि दलबीर कौर ने अपने भाई को निर्दोष साबित करने के लिए कितनी कोशिशें की थी। यह उनकी अडिग भावना को सलाम है।'
शमशेर सिंह से मिली थीं मदद
दलबीर ने जीटीवी के कार्यक्रम में बताया था कि कैसे उनके शुरुआती संघर्ष में वह मीका के बड़े भाई शमशेर सिंह से मिली थीं और उन्होंने संघर्ष के दौरान उनकी मदद की थी। दलबीर के जज्बे को सलाम करने के लिए मीका ने उन्हें 25 लाख रुपए मूल्य वाला सिखों का सैन्य प्रतीक भेंट किया था।
मीका ने किया वादा
मीका ने एक बयान में कहा, 'हां मैंने सरबजीत की बेटी (पूनम) की शादी का पूरा खर्च उठाने का वादा किया है। अगर मैं किसी भी प्रकार से उनकी मदद कर पाऊंगा तो मैं कृतार्थ महसूस करूंगा। मैंने सब कुछ देखा है और मैं जानता हूं कि दलबीर कौर ने अपने भाई को निर्दोष साबित करने के लिए कितनी कोशिशें की थी। यह उनकी अडिग भावना को सलाम है।'
शमशेर सिंह से मिली थीं मदद
दलबीर ने जीटीवी के कार्यक्रम में बताया था कि कैसे उनके शुरुआती संघर्ष में वह मीका के बड़े भाई शमशेर सिंह से मिली थीं और उन्होंने संघर्ष के दौरान उनकी मदद की थी। दलबीर के जज्बे को सलाम करने के लिए मीका ने उन्हें 25 लाख रुपए मूल्य वाला सिखों का सैन्य प्रतीक भेंट किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मीका सिंह, सरबजीत सिंह की बेटी, शादी, सरबजीत, पूरा खर्च उठाना, Mika Singh, Sarabjit Singh's Daughter, Wedding, Sarabjit, Incur Expenses