
मां सुजैन के साथ कैटरीना कैफ.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की 'चिकनी चमेली' कैटरीना कैफ ने जब से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. तब से ही वे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें इसपर फैन्स के साथ शेयर करती रही हैं. कुछ दिनों पहले कैटरीना ने अपनी छोटी बहन इसाबेला कैफ की तस्वीर साझा की थी. बुधवार सुबह उन्होंने मां सुजैन टरक्योट की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे कुछ बच्चों को पढ़ाती दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर के बारे में 33 वर्षीय एक्ट्रेस ने लिखा, "मेरी मां जो टीचर भी हैं" इसके साथ ही उन्होंने माउंटेन व्यूज स्कूल, इंडिया का नाम लिखा है, जो तमिल नाडू के डिंडीगुल शहर में स्थित है.
स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक, यह संस्थान रिलीफ प्रोजेक्ट इंडिया के तहत 2015 में शुरू हुआ था, जो गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यमिक शिक्षा प्रदान करने में मदद करता है.
मडर्स डे (मई 14) के मौके पर कैटरीना कैफ ने मां के साथ उनके बचपन की तस्वीर साझा की थी. कैप्शन में लिखा, "बचपन में मेरी सबसे पसंदीदी याद मां के साथ डांस करना था. मेरे लिए आप दुनिया की सबसे मजबूत महिला है. आपके बिना मेरी दुनिया क्या होगी."

पिछले महीने कैटरीना की मां और बहन मुंबई आए थे. तीनों को ही एक रेस्त्रां के बाहर देखा गया था.
बताते चलें कि, कैटरीना कैफ फिलहाल रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'जग्गा जासूस' का प्रमोशन कर रही हैं. कथित तौर पर हुए ब्रेकअप के बाद रणबीर-कैटरीना इस फिल्म में रोमांस करते दिखाई देंगे. इसके बाद कैटरीना सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर जिंदा है' और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगी.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें)
स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक, यह संस्थान रिलीफ प्रोजेक्ट इंडिया के तहत 2015 में शुरू हुआ था, जो गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यमिक शिक्षा प्रदान करने में मदद करता है.
मडर्स डे (मई 14) के मौके पर कैटरीना कैफ ने मां के साथ उनके बचपन की तस्वीर साझा की थी. कैप्शन में लिखा, "बचपन में मेरी सबसे पसंदीदी याद मां के साथ डांस करना था. मेरे लिए आप दुनिया की सबसे मजबूत महिला है. आपके बिना मेरी दुनिया क्या होगी."

कैटरीना कैफ.
कैटरीना कैफ की बहन और मां.

पिछले महीने कैटरीना की मां और बहन मुंबई आए थे. तीनों को ही एक रेस्त्रां के बाहर देखा गया था.
बताते चलें कि, कैटरीना कैफ फिलहाल रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'जग्गा जासूस' का प्रमोशन कर रही हैं. कथित तौर पर हुए ब्रेकअप के बाद रणबीर-कैटरीना इस फिल्म में रोमांस करते दिखाई देंगे. इसके बाद कैटरीना सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर जिंदा है' और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगी.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं