
मनोज वाजपेयी (फाइल फोटो)
मुंबई:
मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर और विजय राज अभिनीत फिल्म 'सात उचक्के' के निर्माताओं ने कॉमेडी फिल्म का प्रचार करने के लिए 'अबे जग्गी अबे पप्पी' नाम से कुछ भागों की एक कॉमेडी श्रृंखला जारी की है.
मनोज ने एक बयान में कहा, 'फिल्म का प्रचार करने का यह एक अनोखा तरीका है. मुझे लगता है कि यह नई खोज सबसे अच्छी है. जग्गी और पप्पी फिल्म में दो मुख्य किरदार हैं 'अबे जग्गी अबे पप्पी' हंसाने और सबका ध्यान आकर्षित करने वाली श्रृंखला है.'
इस कॉमिक श्रृंखला के हिस्सों में जग्गी (विजय) और पप्पी (मनोज) सर्जिकल कार्रवाई से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जैसे विभिन्न मुद्दों पर अपने मजाकिया लतीफों से लोगों का मनोरंजन करेंगे. संजीव शर्मा निर्देशित 'सात उचक्के' में केके मेनन, अन्नू कपूर और अदिति शर्मा भी हैं. फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मनोज ने एक बयान में कहा, 'फिल्म का प्रचार करने का यह एक अनोखा तरीका है. मुझे लगता है कि यह नई खोज सबसे अच्छी है. जग्गी और पप्पी फिल्म में दो मुख्य किरदार हैं 'अबे जग्गी अबे पप्पी' हंसाने और सबका ध्यान आकर्षित करने वाली श्रृंखला है.'
इस कॉमिक श्रृंखला के हिस्सों में जग्गी (विजय) और पप्पी (मनोज) सर्जिकल कार्रवाई से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जैसे विभिन्न मुद्दों पर अपने मजाकिया लतीफों से लोगों का मनोरंजन करेंगे. संजीव शर्मा निर्देशित 'सात उचक्के' में केके मेनन, अन्नू कपूर और अदिति शर्मा भी हैं. फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनोज वाजपेयी, कॉमेडी फिल्म, अबे जग्गी अबे पप्पी, कॉमेडी श्रृंखला, Manoj Bajpai, Comedy, Abe Jaggi Abe Pappi, Comedy Series