विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2016

चेन्नई में हॉलीवुड की हॉरर फिल्म देख रहे व्यक्ति की सिनेमाघर में ही मौत

चेन्नई में हॉलीवुड की हॉरर फिल्म देख रहे व्यक्ति की सिनेमाघर में ही मौत
फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग-2' का एक दृश्य
चेन्नई: तमिलनाडु के एक सिनेमाघर में गुरुवार को हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग-2' देखने गए एक 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना तिरुवनमलाई शहर के श्री बालासुब्रह्मण्यम सिनेमा की है।

आंध्र प्रदेश में कडप्पा जिले के रहने वाले जी. राम मोहन को सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए। इसके बाद उनके साथी एच.प्रसाद उन्हें पास के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों ने प्रसाद से कहा कि मोहन का शव पोस्टमार्टम के लिए तिरुवन्नामलाई सरकारी अस्पताल ले जाएं, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। लगता है कि वह शव लेकर कडप्पा चला गया।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव का पता लगाने के लिए आंध्र प्रदेश पुलिस से संपर्क किया है। कथित तौर पर दोनों कारोबार के सिलसिले में तिरुवन्नामलाई गए थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई, हॉरर फिल्म, भूतहा फिल्म, द कॉन्ज्यूरिंग 2, तिरुवनमलाई, Chennai, Horror Film, Horror Movies, The Conjuring 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com