विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2015

डांस कम्पटीशन में ठुमके लगाते दिख सकते हैं महेश भट्ट

डांस कम्पटीशन में ठुमके लगाते दिख सकते हैं महेश भट्ट
मुंबई:

चर्चा है कि महेश भट्ट अपनी पत्नी सोनी राज़दान के साथ मशहूर डांस रियलिटी शो नच बलिये के सातवें सीजन में हिस्सा लेंगे।

खबर है कि इस शो के नए सीजन में मशहूर निर्माता एकता कपूर को शामिल किया गया और तब जाकर महेश भट्ट ने हां कहा। बताया जा रहा है कि महेश भट्ट इस शो में अपनी बेटी अलिया भट्ट के हिट गाने 'डिस्को दीवाने' पर ठुमके लगाएंगे।

इस तरह के डांस रियलिटी शो में हम क्रिकेटर सनथ जयसूर्या, मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल कृष्णामचारि श्रीकांत और श्रीसंत को नाचते देख चुके हैं। फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया को भी इस शो में हिस्सा लेते देख चुके हैं। मगर महेश भट्ट का नाम आते ही कुछ अचंभा सा महसूस होता है, क्योंकि इन्हें कैमरे के पीछे रहकर एक से बढ़कर एक फिल्में बनाते देखा गया है।

महेश भट्ट को कुछ फिल्मों में मेहमान भूमिका निभाते भी देख चुके हैं। इन्हें मीडिया के सामने कई मुद्दों पर बहस करते भी देखा जा चुका है, मगर इन्हें नाचते हुए देखने की कल्पना शायद किसी ने की होगी।

अगर यह खबर सच हुई तो वाकई देखना दिलचस्प होगा कि महेश भट्ट किस तरह इस उम्र में युवा प्रतिद्वंदियों के साथ ताल मिलाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेश भट्ट, डिस्को दीवाने, नच बलिये, अलिया भट्ट, Mahesh Bhatt, Disco Diwane, Nach Baliye
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com