
मातृ के एक दृश्य में रवीना टंडन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीबीएफसी ने रवीना टंडन की फिल्म को किया है बैन
रवीना ने कहा, 'नियमों में बदलाव की सख्त जरूरत है'
फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी
रवीना ने पीटीआई से आगे कहा, "अगर हमें 'A' सर्टिफिकेट दिया जाना है तो फिल्म में इतने कट क्यों हैं? जैसे कि दर्शकों को समझ ही नहीं आएगा कि हम क्या दिखाना चाहते हैं. समय आ गया है कि हम आज के हिसाब से नियमों में बदलाव करें." फिल्म में रवीना एक ऐसी लड़की की मां की भूमिका निभा रही हैं जिसका बलात्कार हो जाता है. जब कानून उन्हें न्याय नहीं दिलाती तो रवीना का किरदार अपने बेटी के गुनहगारों से बदला लेने की कसम खाता है. रवीना ने कहा, "मैं ऐसी कई फिल्में गिना सकती हूं जिनमें कॉमेडी के लिए अश्लीलता का इस्तेमाल किया गया पर उन पर कोई आपत्ति नहीं हुई. अब जब हम सच्चाई दिखा रहे हैं तो लोग आपत्ति कर रहे हैं, यह चौंकाने वाला है."
रवीना ने यह भी कहा कि सीबीएफसी को फिल्म के दृश्यों पर आपत्ति नहीं है, बल्कि इसकी भाषा पर है. वहीं सीबीएफसी के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड जल्द ही फिल्म के प्रमाणन पर अपना फैसला सुनाएगा. फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रवीना टंडन, मातृ, सेंसर बोर्ड, रवीना टंडन मातृ, Raveena Tandon, Maatr, Sensor Board, Raveena Tandon Maatr