विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2012

शराब नहीं पी लिंडसे लोहान ने...

शराब नहीं पी लिंडसे लोहान ने...
लॉस एंजिलिस: लम्बे अर्से से लगभग हर समय नए-नए विवादों और कानूनी पचड़ों में फंसती रही फिल्म अभिनेत्री लिंडसे लोहान भले ही अल्कोहल (शराब) व नशीली दवाओं के सेवन की आदी रही हों, लेकिन हाल ही में वह अपने परिवार के साथ एक भोज में शरीक हुईं, लेकिन शराब को छुआ भी नहीं।

26-वर्षीय लिंडसे लोहान अपनी मां डीना लोहान व दादी के साथ न्यूयार्क के एक रेस्तरां में गई थीं, जहां उनके साथ उनके कुछ मित्र भी मौजूद थे। वेबसाइट एनवाईपोस्ट.कॉम के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, "वह (लिंडसे लोहान) कोका-कोला पी रही थीं और सामंजस्यपूर्ण दिखाई दे रही थीं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लिंडसे लोहान, शराब से दूर लिंडसे लोहान, Lindsay Lohan, Alcohol-free Lindsay Lohan