विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2012

चोरी के मामले में लिंडसे लोहान से हुई पूछताछ

चोरी के मामले में लिंडसे लोहान से हुई पूछताछ
लॉस एंजिलिस: हमेशा विवादों से घिरी रहने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान से पुलिस ने एक दावत के दौरान हुई चोरी के सिलसिले में पूछताछ की है।

रविवार रात हुई इस दावत के बाद लिंडसे भी वहां मौजूद अन्य अतिथियों के साथ पूरी रात सोई रहीं, लेकिन सुबह जब सब लोग उठे तो घर के मालिक ने एक महंगे जेवर के चोरी होने का दावा किया। पुलिस ने लोहान सहित घर में मौजूद हरेक शख्स से पूछताछ की।

एक सूत्र के मुताबिक पूछताछ के दौरान लिंडसे का रवैया काफी सहयोगात्मक था, लेकिन उन्होंने यह दावा किया है कि इस चोरी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस के मुताबिक अब तक लोहान पर संदेह नहीं किया गया है और जांच जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lindsay Lohan, Lindsay Lohan Questioned By Police, लिंडसे लोहान, लिंडसे लोहान से पुलिस की पूछताछ