लॉस एंजिलिस:
पिछले कुछ वक्त से परेशानियों से घिरी रहीं हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान कथित तौर पर अपने पूर्व पुरुष मित्र अभिनेता एशटन कुचर से वित्तीय मदद ले रही हैं।
बताया जाता है कि लिंडसे लोहान के साथ पिछले दिनों प्रेम संबंध में रह चुके एशटन कुचर को उनकी मदद करके अच्छा लग रहा है। वेबसाइट शोबिज़स्पाई.कॉम ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "एशटन के दिल के किसी कोने में अब भी लोहान के लिए जगह है और लोहान इसका भरपूर फायदा उठाती हैं।"
सूत्र के अनुसार, "लोहान यह कहकर एशटन से सैकड़ों डॉलर ले रही हैं कि वह इसे अगले दो सप्ताह में चुका देंगी। एशटन को हालांकि मालूम है कि ये पैसे उन्हें दोबारा नहीं मिलने वाले हैं, फिर भी वह उनकी मदद कर रहे हैं।"
बताया जाता है कि लिंडसे लोहान के साथ पिछले दिनों प्रेम संबंध में रह चुके एशटन कुचर को उनकी मदद करके अच्छा लग रहा है। वेबसाइट शोबिज़स्पाई.कॉम ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "एशटन के दिल के किसी कोने में अब भी लोहान के लिए जगह है और लोहान इसका भरपूर फायदा उठाती हैं।"
सूत्र के अनुसार, "लोहान यह कहकर एशटन से सैकड़ों डॉलर ले रही हैं कि वह इसे अगले दो सप्ताह में चुका देंगी। एशटन को हालांकि मालूम है कि ये पैसे उन्हें दोबारा नहीं मिलने वाले हैं, फिर भी वह उनकी मदद कर रहे हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं