विज्ञापन
This Article is From May 02, 2014

जिंदगी अब अधिक सहज हो गई है : राजकुमार राव

जिंदगी अब अधिक सहज हो गई है : राजकुमार राव
मुंबई:

फिल्म 'शाहिद' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि उनकी जिंदगी कई तरह से बदल गई है, हालांकि उनका कहना है कि इस पुरस्कार से उनमें खुद में कोई बदलाव नहीं आया है।

29-वर्षीय राजकुमार ने कहा, "मेरी व्यक्तिगत जिंदगी सहज हो गई है... मैंने सुख-सुविधाओं की चीजें पा ली हैं और पैसा कमाना शुरू कर दिया है... हालांकि, मैं अभी भी वैसा ही हूं..."

राजकुमार राव का मानना है कि सफलता उनसे अभी भी काफी दूर है। उन्होंने कहा, "मैं खुद को सफल नहीं मानता, यह अभी भी काफी दूर है... मुझे अभी और कहानियां मिल रही हैं... जो निर्देशक पहले मुझसे नहीं मिलना चाहते थे, वे अब मुझसे संपर्क कर रहे हैं... अब मेरे पास कई विकल्प हैं..."

राजकुमार राव हाल ही में फिल्म 'क्वीन' में कंगना रानावत के साथ नजर आए थे। उन्होंने सोनम कपूर के साथ 'डॉली की डोली' की शूटिंग शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजकुमार राव, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, शाहिद, क्वीन, कंगना रानावत, सोनम कपूर, डॉली की डोली, Rajkumar Rao, National Film Award, Shahid, Queen, Kangana Ranaut, Sonam Kapoor, Dolly Ki Doli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com