विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2013

जनवरी में भारत यात्रा पर आ सकते हैं लियोनार्डो डीकैप्रियो

जनवरी में भारत यात्रा पर आ सकते हैं लियोनार्डो डीकैप्रियो
लियोनार्डो डीकैप्रियो का फाइल चित्र
मुंबई:

हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डीकैप्रियो नए साल की शुरुआत पर भारत आ सकते हैं, क्योंकि उनकी नई फिल्म 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' भारत में क्रिसमस के दिन प्रदर्शित होने वाली है।

भारत में उनकी फिल्म के वितरकों की टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "लियोनार्डो डीकैप्रियो की यात्रा संभवत: एक अलग रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह भारत के होनहार उद्यमियों से मिलेंगे..."

कई ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकी फिल्म 'टाइटैनिक' के नायक रहे लियोनार्डो डीकैप्रियो का मानना है कि फिल्म 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' में उनका किरदार उद्यमशीलता के लिहाज से युवाओं के लिए प्रेरणा है। सूत्र ने बताया कि लियोनार्डो डीकैप्रियो को पता है कि नई कंपनियों एवं छोटे उद्यमों के साथ भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसलिए उन्हें लगा कि फिल्म के प्रचार से कहीं बढ़कर उत्साह से लबरेज उद्यमियों से मिलना बेहतर होगा।

मार्टिन स्कोरसीज़ द्वारा निर्देशित 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' का वितरण भारत में पीवीआर पिक्चर्स और एमवीपी इंटरटेनमेंट के जरिये हो रहा है। अगर सूत्रों की मानें तो लियोनार्डो डीकैप्रियो के स्वागत की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लियोनार्डो डीकैप्रियो, लियोनार्डो डीकैप्रियो की भारत यात्रा, द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट, मार्टिन स्कोरसीज, Leonardo DiCaprio, Leonardo DiCaprio India Visit, The Wolf Of Wall Street, Martin Scorsese
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com