कुणाल खेमू (फाइल फोटो)
मुंबई:
इमरान हाशमी पर सीरियल किसर का ऐसा ठप्पा लगा है, कि अब वह कितनी भी कोशिश कर लें, उनकी यह इमेज उनका पीछा नहीं छोड़ रही। अब खबर है कि कुछ ऐसी ही कोशिश कर रहे हैं कुणाल खेमू। वह भी सीरियल किसर का तमगा हासिल करना चाहते हैं।
खबर है कि कुणाल ने अपनी आने वाली फिल्म 'भाग जॉनी' में 20 चुंबन दृश्य दिए हैं। इस फिल्म में उनकी हीरोइन हैं मंदाना करीमी। शिवम् नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कुणाल ने मंदाना के साथ कई रोमांटिक सीन किए हैं। फिल्म में मंदाना के साथ उनके 20 किसिंग सीन भी हैं।
सूत्रों के मुताबिक कुणाल का मानना है कि 'भाग जॉनी' की रिलीज के बाद उनकी इमेज भी इमरान हाश्मी की तरह सीरियल किसर की बन सकती है।
'भाग जॉनी' से कुणाल बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं । कुणाल को लगता है कि इस फिल्म से उनकी सफल वापसी होगी। गौरतलब है कि साल 2013 में कुणाल की आखिरी फिल्म 'गो गोवा गॉन' आई थी, जो बुरी तरह फ्लॉप रही।
खबर है कि कुणाल ने अपनी आने वाली फिल्म 'भाग जॉनी' में 20 चुंबन दृश्य दिए हैं। इस फिल्म में उनकी हीरोइन हैं मंदाना करीमी। शिवम् नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कुणाल ने मंदाना के साथ कई रोमांटिक सीन किए हैं। फिल्म में मंदाना के साथ उनके 20 किसिंग सीन भी हैं।
सूत्रों के मुताबिक कुणाल का मानना है कि 'भाग जॉनी' की रिलीज के बाद उनकी इमेज भी इमरान हाश्मी की तरह सीरियल किसर की बन सकती है।
'भाग जॉनी' से कुणाल बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं । कुणाल को लगता है कि इस फिल्म से उनकी सफल वापसी होगी। गौरतलब है कि साल 2013 में कुणाल की आखिरी फिल्म 'गो गोवा गॉन' आई थी, जो बुरी तरह फ्लॉप रही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं