
कुमकुम भाग्य के एक दृश्य में श्रृति झा और शब्बीर आहलुवालिया.
नई दिल्ली:
'कुमकुम भाग्य' में एक तरफ अभि निकिता (प्रज्ञा) के लिए अपनी फीलिंग्स समझ नहीं पा रहा है वहीं दूसरी तरफ आलिया और तनु प्रज्ञा के खिलाफ एक के बाद एक साजिशें रच रही हैं. शो में 2 जनवरी के एपिसोड की शुरुआत अभि के संगीत समारोह से हुई जिसमें आलिया ने प्रज्ञा और पूरब की वे तस्वीरें अभि को दिखाईं जिनमें प्रज्ञा को बचाने के बाद वह उसे सांत्वना देते दिख रहा था. आलिया ने प्रज्ञा और पूरब पर आरोप लगाया कि उनके बीच अफेयर है.
अभि ने प्रज्ञा से उसके और पूरब के रिश्ते को लेकर सवाल पूछा कि वह जो कहेगी वह मान लेगा. तनु और आलिया के भड़काने पर पूरब कहता है कि वह प्रज्ञा से प्यार करता है. इस पर अभि उस पर नाराज होता है कि पूरब ने उससे इतनी बड़ी बात छिपाई. इस पर पूरब कहता है कि वह प्रज्ञा से अपने ऑफिस में मिला था और तबसे उसे पसंद करता है. पूरब से नाराज अभि उससे कहता है कि वह उसका चेहरा भी देखना नहीं चाहता है. हालांकि पूरब प्रज्ञा को दीदी कहता है और उसे अपनी बड़ी बहन की तरह मानता है, ऐसे में उसका यह कहना कि वह प्रज्ञा से प्यार करता है किसी की समझ में नहीं आया.
काफी देर तक प्रज्ञा के घर नहीं आने की वजह से सरला परेशान हो जाती है. वह मेहरा हाउस में फोन करके पूछती हैं. दासी सरला को पूरी घटना के बारे में बता देती है इससे वह और अधिक परेशान हो जाती है. वहीं दूसरी तरफ अभि यह सोचता है कि दोस्त तो एक-दूसरे से कुछ नहीं छिपाते लेकिन उसके दोनों ही दोस्तों ने उससे इतनी बड़ी बात छिपाई. वहीं दूसरी तरफ आलिया, तनु और निखिल अपना प्लान सक्सेसफुल होने का जश्न मनाते हैं.
अभि ने प्रज्ञा से उसके और पूरब के रिश्ते को लेकर सवाल पूछा कि वह जो कहेगी वह मान लेगा. तनु और आलिया के भड़काने पर पूरब कहता है कि वह प्रज्ञा से प्यार करता है. इस पर अभि उस पर नाराज होता है कि पूरब ने उससे इतनी बड़ी बात छिपाई. इस पर पूरब कहता है कि वह प्रज्ञा से अपने ऑफिस में मिला था और तबसे उसे पसंद करता है. पूरब से नाराज अभि उससे कहता है कि वह उसका चेहरा भी देखना नहीं चाहता है. हालांकि पूरब प्रज्ञा को दीदी कहता है और उसे अपनी बड़ी बहन की तरह मानता है, ऐसे में उसका यह कहना कि वह प्रज्ञा से प्यार करता है किसी की समझ में नहीं आया.
काफी देर तक प्रज्ञा के घर नहीं आने की वजह से सरला परेशान हो जाती है. वह मेहरा हाउस में फोन करके पूछती हैं. दासी सरला को पूरी घटना के बारे में बता देती है इससे वह और अधिक परेशान हो जाती है. वहीं दूसरी तरफ अभि यह सोचता है कि दोस्त तो एक-दूसरे से कुछ नहीं छिपाते लेकिन उसके दोनों ही दोस्तों ने उससे इतनी बड़ी बात छिपाई. वहीं दूसरी तरफ आलिया, तनु और निखिल अपना प्लान सक्सेसफुल होने का जश्न मनाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं