विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2012

प्रायश्चित्त के लिए बापू की शरण में आई क्रिस्टेन स्टीवर्ट

प्रायश्चित्त के लिए बापू की शरण में आई क्रिस्टेन स्टीवर्ट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह हॉलीवुड अभिनेत्री अपने मित्र रॉबर्ट पैटिन्सन को प्यार में धोखा देने के बाद प्रायश्चित्त करने के लिए 'बापू' के बारे में लगातार पढ़ रही है...
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की बेहद चर्चित फिल्म शृंखला 'ट्वाइलाइट' में अपने अभिनय के लिए सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्री क्रिस्टेन स्टीवर्ट ने अपने मित्र रॉबर्ट पैटिन्सन को धोखा देने के बाद प्रायश्चित्त करने के लिए 'बापू' के नाम से संबोधित किए जाने वाले भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शरण ली है, और गांधीजी के बारे में लगातार पढ़ रही हैं।

उल्लेखनीय है कि क्रिस्टेन जिन दिनों पैटिन्सन के साथ वक्त गुजार रही थीं, उसी दरमियान उन्होंने 'स्नोव्हाइट एंड द हंट्समैन' के निर्देशक रूपर्ट सैन्डर्स के साथ संबंध बना लिए थे, लेकिन अब वह आत्मग्लानि के तहत इसी का प्रायश्चित्त करने के लिए गांधीजी से संबंधित किताबें पढ़ रही हैं।

वेबसाइट राडारऑनलाइन.काम ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "क्रिस्टेन स्वयं के अंदर शांति तलाश कर रही हैं। वह खूब पढ़ रही हैं। उन्हें दर्शन एवं आध्यात्मिकता में हमेशा रुचि रही है।"

सूत्र के अनुसार 'ईट प्री एवं लव' देखने के बाद क्रिस्टेन ने गांधीजी के विषय में और जानने का निश्चय किया, और सूत्र ने यह भी बताया है कि क्रिस्टेन ने गांधीजी की आत्मकथा भी पढ़ डाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्वाइलाइट, Twilight, Kristen Stewart, Kristen Stewart Turns To Mahatma Gandhi, Kristen Stewart Finds Solace In Mahatma Gandhi, क्रिस्टेन स्टीवर्ट, बापू की शरण में क्रिस्टेन स्टीवर्ट