'कॉफी विद करण' में जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ.
नई दिल्ली:
करण जौहर के कॉफी चैट शो 'कॉफी विद करण' में इस सप्ताह के खास मेहमान रहे टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ. पिता और बेटे की यह जोड़ी बेहद यूनीक है, चाहे जल्दी सोने-उठने की आदत हो या फिटनेस के पीछे पागलपन टाइगर अपने पिता जैकी से एकदम अलग हैं. इसके बावजूद दोनों के बीच जबरदस्त ट्यूनिंग है. जग्गू दादा के नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे सदस्य हैं जिनकी गुडविल इतनी जबरदस्त है कि कोई भी उनके बारे में गलत नहीं बोलता है.
टाइगर ने बताया कि जब वह छोटे थे और जैकी की शूटिंग मुंबई से बाहर होती थी तो वह शूटिंग खत्म करके हर रात उनके साथ वक्त बिताने के लिए घर आते थे. रातभर उन्हें प्यार से सुलाने के बाद अगली सुबह फिर वह शूटिंग के लिए निकल जाते थे. उन्होंने बताया कि चाहे दिल्ली में शूटिंग हो चाहे ऊटी में वह रात को घर जरूर आते थे.
जब टाइगर को छोड़ लुंगी को बचाया
टाइगर ने बताया कि जब वह छोटे थे तब जैकी ने उन्हें प्यार से हवा में उछाला. इस दौरान टाइगर की लुंगी छूट गई तो जैकी ने टाइगर को बचाने की बजाए लुंगी को बचाया था और टाइगर जमीन पर गिर गए थे. इस पर करण ने कहा कि उन्हें उनसे ज्यादा लुंगी की चिंता थी तो अपने पिता का बचाव करते हुए टाइगर ने कहा कि उन्हें लगा था कि वह लुंगी और मुझे दोनों को पकड़ सकते हैं. इस पर उन्हें टोकते हुए जैकी ने कहा ऐसा करने के लिए आपको टाइगर श्रॉफ होना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उस घटना के लिए वह खुद को कभी माफ नहीं कर पाएंगे.
यह अभिनेत्री दिलाती हैं पिता की याद
करण जौहर ने बताया कि जैकी श्रॉफ फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें सभी बहुत प्यार करते हैं. उनके बारे में कभी कोई कुछ भी गलत नहीं बोलता. उनके सह-कलाकारों से उनकी बहुत अच्छी दोस्ती रही है. इनमें अमृता सिंह भी एक हैं. करण ने बताया कि अमृता और जैकी एक दूसरे से अलग ही भाषा में बात करते हैं जिसे समझना दूसरों के लिए काफी मुश्किल होता है. इस पर टाइगर ने बताया कि फिल्म 'फ्लाइंग जट' में अमृता सिंह ने उनकी मां का किरदार निभाया था, उन्होंने कहा, 'पता नहीं क्यों पर उनके साथ शूटिंग के दौरान ऐसा लगता था जैसे मैं अपने पिता के साथ हूं.'
टाइगर ने दी नई पहचान
टाइगर ने बताया कि उन्हें इस बात पर गर्व होता है कि वह जैकी श्रॉफ के बेटे हैं और वह जानते हैं कि उन्हें उनके बेटे होने की वजह से ही इंडस्ट्री में इतनी आसानी से एंट्री मिली है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह एक कलाकार के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं और नहीं चाहते कि उन्हें सिर्फ जैकी श्रॉफ के बेटे के रूप में जाना जाए. वहीं जैकी ने कहा कि टाइगर की वजह से उन्हें एक नई पहचान मिली है. इंडस्ट्री को 38 सालों में 200 से भी ज्यादा फिल्में देने के बाद आज यदि लोग उन्हें टाइगर के पिता के रूप में आइडेंटीफाई करते हैं तो उन्हें गर्व होता है.
टाइगर ने बताया कि जब वह छोटे थे और जैकी की शूटिंग मुंबई से बाहर होती थी तो वह शूटिंग खत्म करके हर रात उनके साथ वक्त बिताने के लिए घर आते थे. रातभर उन्हें प्यार से सुलाने के बाद अगली सुबह फिर वह शूटिंग के लिए निकल जाते थे. उन्होंने बताया कि चाहे दिल्ली में शूटिंग हो चाहे ऊटी में वह रात को घर जरूर आते थे.
जब टाइगर को छोड़ लुंगी को बचाया
टाइगर ने बताया कि जब वह छोटे थे तब जैकी ने उन्हें प्यार से हवा में उछाला. इस दौरान टाइगर की लुंगी छूट गई तो जैकी ने टाइगर को बचाने की बजाए लुंगी को बचाया था और टाइगर जमीन पर गिर गए थे. इस पर करण ने कहा कि उन्हें उनसे ज्यादा लुंगी की चिंता थी तो अपने पिता का बचाव करते हुए टाइगर ने कहा कि उन्हें लगा था कि वह लुंगी और मुझे दोनों को पकड़ सकते हैं. इस पर उन्हें टोकते हुए जैकी ने कहा ऐसा करने के लिए आपको टाइगर श्रॉफ होना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उस घटना के लिए वह खुद को कभी माफ नहीं कर पाएंगे.
यह अभिनेत्री दिलाती हैं पिता की याद
करण जौहर ने बताया कि जैकी श्रॉफ फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें सभी बहुत प्यार करते हैं. उनके बारे में कभी कोई कुछ भी गलत नहीं बोलता. उनके सह-कलाकारों से उनकी बहुत अच्छी दोस्ती रही है. इनमें अमृता सिंह भी एक हैं. करण ने बताया कि अमृता और जैकी एक दूसरे से अलग ही भाषा में बात करते हैं जिसे समझना दूसरों के लिए काफी मुश्किल होता है. इस पर टाइगर ने बताया कि फिल्म 'फ्लाइंग जट' में अमृता सिंह ने उनकी मां का किरदार निभाया था, उन्होंने कहा, 'पता नहीं क्यों पर उनके साथ शूटिंग के दौरान ऐसा लगता था जैसे मैं अपने पिता के साथ हूं.'
टाइगर ने दी नई पहचान
टाइगर ने बताया कि उन्हें इस बात पर गर्व होता है कि वह जैकी श्रॉफ के बेटे हैं और वह जानते हैं कि उन्हें उनके बेटे होने की वजह से ही इंडस्ट्री में इतनी आसानी से एंट्री मिली है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह एक कलाकार के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं और नहीं चाहते कि उन्हें सिर्फ जैकी श्रॉफ के बेटे के रूप में जाना जाए. वहीं जैकी ने कहा कि टाइगर की वजह से उन्हें एक नई पहचान मिली है. इंडस्ट्री को 38 सालों में 200 से भी ज्यादा फिल्में देने के बाद आज यदि लोग उन्हें टाइगर के पिता के रूप में आइडेंटीफाई करते हैं तो उन्हें गर्व होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं