बनारस में अनुष्का ने शाहरुख को खिलाया बनारसी पान.
मुंबई:
अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म "जब हैरी मेट सेजल" के प्रचार में व्यस्त हैं और इसी प्रचार के सिलसिले में वे बनारस की भूमि पर पहुंचे.
शाहरुख खान पान के कितने शौकीन हैं इस बात से तो हर कोई वाकिफ है और ऐसे में जब बनारस जाएं और वहां का प्रसिद्ध बनारसी पान न खाएं तो कुछ अधूरा-अधूरा सा लगना लाज़मी है.
बनारस पहुंचते ही शाहरुख खान ने अपनी टीम से बनारसी पान खाने के लिए कहा. शाहरुख ने सबसे पहले वहां का सुप्रसिद्ध बनारसी पान खाया और फिर बनारस में स्थित अशोका इंस्टीट्यूट जाकर अपनी फिल्म का प्रचार किया.
शाहरुख ने पान खाया ही नहीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और टीम के अन्य साथियों को भी अपने हाथ से खिलाया.
इससे पहले 2006 में आई फिल्म "डॉन" में भी अभिनेता ने बनारसी पान का लुत्फ उठाया था. लेकिन बनारस की भूमि पर जाकर उस पान को खाने का मजा ही कुछ ओर होता है.
यही कारण है कि बनारस पहुंचते ही शाहरुख ने सबसे पहले पान से अपना मुंह मीठा किया और फिर अपनी फिल्म का प्रचार किया.
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी मुंडे हैरी की भूमिका में नजर आएंगे.
VIDEO : अनुष्का शर्मा से खास बातचीत
यह फिल्म 4 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी.
शाहरुख खान पान के कितने शौकीन हैं इस बात से तो हर कोई वाकिफ है और ऐसे में जब बनारस जाएं और वहां का प्रसिद्ध बनारसी पान न खाएं तो कुछ अधूरा-अधूरा सा लगना लाज़मी है.
बनारस पहुंचते ही शाहरुख खान ने अपनी टीम से बनारसी पान खाने के लिए कहा. शाहरुख ने सबसे पहले वहां का सुप्रसिद्ध बनारसी पान खाया और फिर बनारस में स्थित अशोका इंस्टीट्यूट जाकर अपनी फिल्म का प्रचार किया.
शाहरुख ने पान खाया ही नहीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और टीम के अन्य साथियों को भी अपने हाथ से खिलाया.
इससे पहले 2006 में आई फिल्म "डॉन" में भी अभिनेता ने बनारसी पान का लुत्फ उठाया था. लेकिन बनारस की भूमि पर जाकर उस पान को खाने का मजा ही कुछ ओर होता है.
यही कारण है कि बनारस पहुंचते ही शाहरुख ने सबसे पहले पान से अपना मुंह मीठा किया और फिर अपनी फिल्म का प्रचार किया.
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी मुंडे हैरी की भूमिका में नजर आएंगे.
VIDEO : अनुष्का शर्मा से खास बातचीत
यह फिल्म 4 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं