विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2017

खाई के पान बनारस वाला : जब शाहरुख ने सबसे पहले पान खाने की गुजारिश की! देखें तस्वीरें..

फिल्म "जब हैरी मेट सेजल" के प्रचार लिए पहुंचे बनारस, पूरी टीम को बनारसी पान खिलाया

खाई के पान बनारस वाला : जब शाहरुख ने सबसे पहले पान खाने की गुजारिश की! देखें तस्वीरें..
बनारस में अनुष्का ने शाहरुख को खिलाया बनारसी पान.
मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म "जब हैरी मेट सेजल" के प्रचार में व्यस्त हैं और इसी प्रचार के सिलसिले में वे बनारस की भूमि पर पहुंचे.

शाहरुख खान पान के कितने शौकीन हैं इस बात से तो हर कोई वाकिफ है और ऐसे में जब बनारस जाएं और वहां का प्रसिद्ध बनारसी पान न खाएं तो कुछ अधूरा-अधूरा सा लगना लाज़मी है.
 
shahrukh anushka banaras

बनारस पहुंचते ही शाहरुख खान ने अपनी टीम से बनारसी पान खाने के लिए कहा. शाहरुख ने सबसे पहले वहां का सुप्रसिद्ध बनारसी पान खाया और फिर बनारस में स्थित अशोका इंस्टीट्यूट जाकर अपनी फिल्म का प्रचार किया.
 
shahrukh anushka banaras

शाहरुख ने पान खाया ही नहीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और टीम के अन्य साथियों को भी अपने हाथ से खिलाया.
 
shahrukh anushka banaras

इससे पहले 2006 में आई फिल्म "डॉन" में भी अभिनेता ने बनारसी पान का लुत्फ उठाया था. लेकिन बनारस की भूमि पर जाकर उस पान को खाने का मजा ही कुछ ओर होता है.
 
shahrukh anushka banaras

यही कारण है कि बनारस पहुंचते ही शाहरुख ने सबसे पहले पान से अपना मुंह मीठा किया और फिर अपनी फिल्म का प्रचार किया.
 
shahrukh anushka banaras

इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी मुंडे हैरी की भूमिका में नजर आएंगे.

VIDEO : अनुष्का शर्मा से खास बातचीत

यह फिल्म 4 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com