विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

जन्मदिन के दिन फेसबुक से जुड़ी कैटरीना कैफ, डाला खूबसूरत वीडियो

जन्मदिन के दिन फेसबुक से जुड़ी कैटरीना कैफ, डाला खूबसूरत वीडियो
कैटरीना कैफ के फेसबुक अकाउंट से ली गई तस्वीर
मुंबई: अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज अपने जन्मदिन पर फेसबुक से जुड़ गई। वह अभी तक किसी भी सोशल मीडिया साइट पर नहीं थी। ‘बैंग-बैंग’ की 33 वर्षीय अभिनेत्री ने फेसबुक पर अपने समुद्र के सामने बने अपार्टमेंट की एक वीडियो साझा की जिस पर लिखा था ‘लेट्स डू इट’ ।

इस वीडियो में सफेद टैंक टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहने कैटरीना ने अपने प्रशंसकों को अच्छी तरह व्यवहार करने और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कहा।

कैटरीना ने अपनी प्रोफाइल पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई है। अभी तक करीब 36 लाख लोग कैटरीना के इस पेज को लाइक कर चुके हैं।

‘फीतूर’ अभिनेत्री ने अपना जन्मदिन अपने फिल्म जगत के दोस्तों अल्वीरा खान अग्निहोत्री, करण जौहर, अयान मुखर्जी, सुल्तान के निर्देशक अली अब्बास जफर, कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, सिद्धार्थ कपूर, अभय देओल और अपनी प्रबंधक रेशमा शेट्टी के साथ मनाया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैटरीना कैफ, कैटरीना कैफ का जन्मदिन, फेसबुक, Katrina Kaif, Birthday Of Katrina Kaif