विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2015

सलमान खान पर बात करना मेरा मौजूदा संबंध का अपमान होगा : कैटरीना कैफ

सलमान खान पर बात करना मेरा मौजूदा संबंध का अपमान होगा : कैटरीना कैफ
फिल्म 'एक था टाइगर' के दृश्य से ली गई तस्वीर
मुंबई: अपने हुस्न की जादूगरी से लाखों लोगों को दीवना बनाने वाली कैटरीना कैफ का कहना है कि अगर वह सार्वजनिक रूप से सलमान खान के बारे में बात करती हैं तो इससे उनके मौजूदा संबंध का अपमान होगा। एक लंबे अर्से से कैटरीना का नाम रणबीर कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है। पटकथा लेखक-गीतकार निरंजन आयंकर के टॉक शो 'लुक व्हूज टॉकिंग विद निरंजन -सीजन 2' में कैटरीना से पूर्व में उनके सलमान के साथ संबंधों के बारे में पूछा गया था।

इसके जवाब में कैटरीना ने कहा, वह एक बेहतरीन इंसान हैं और फिल्म जगत में तथा इसके बाहर भी सब इस बारे में जानते हैं। उनके माता-पिता और परिवार ने मुझे हमेशा एक बेटी की तरह प्यार दिया, लेकिन अगर मैं मीडिया में सलमान और उनके परिवार के बारे में बात करूं तो यह मेरे मौजूदा संबंध के लिए सम्मान की बात नहीं होगी।

रणबीर के साथ अपने 'मौजूदा संबंध' और शादी की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कैटरीना ने कहा, रणबीर मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैटरीना कैफ, सलमान खान, रणबीर कपूर, Katrina Kaif, Salman Khan, Ranbeer Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com