विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2016

रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों पर चुप हैं कैटरीना कैफ

रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों पर चुप हैं कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ (फाइल फोटो)
मुंबई: हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने मुंबई में बातचीत के दौरान रणबीर कपूर के साथ अपने ब्रेकअप की खबरों से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दिए और कहा कि एक पेशेवर के तौर पर वह अपने काम पर ध्यान दे रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक जीवन में होने के कारण आपके बारे में मीडिया में लिखा जाएगा। ऐसा मेरे साथ अपने करियर की शुरुआत से हुआ है।’’ कैटरीना ने कहा, ‘‘हमें (मीडिया और फिल्म जगत) को एक दूसरे की जरूरत है, हम साथ काम करते हैं। मीडिया दर्शकों तक संदेश पहुंचाने में भी हमारी मदद करता है। यह हमारे काम का हिस्सा है। अच्छी बुरी दोनों चीजें हैं।’’

रणबीर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां एक पेशेवर के तौर पर आयी हूं.. मैं अपने काम के सिलसिले में यहां हूं और एक महिला के तौर पर लोगों को इस बात का सम्मान करना चाहिए। मुझे यकीन है कि आप मेरे साथ सहमत होंगे।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, बॉलीवुड, Katrina Kaif, Ranbeer Kaif, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com