विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

नए घर में शिफ्ट होंगी अभिनेत्री कैटरीना कैफ

नए घर में शिफ्ट होंगी अभिनेत्री कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री कैटरीना कैफ कई दिनों से अपने रहने के लिए एक नया घर ढूंढ रही थीं। खबर है कि बांद्रा के माउंट मेरी चर्च इलाके में कैटरीना ने कई घर देखे हैं और आखिरकार एक घर उन्हें पसंद आया है, जिसमें चार बैडरूम होंगे।

दरअसल, जबसे रणबीर कपूर के साथ कैटरीना का रिश्ता जुड़ा है दोनों एक साथ बांद्रा के इलाके में रहने लगे थे। दोनों ने साथ रहने के लिए एक किराये का घर लिया था, मगर रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप के बाद रणबीर ने उस घर को छोड़ दिया और अलग घर लेकर रहने चले गए। ऐसे में कैटरीना को भी अपने लिए दूसरा घर ढूंढना था।

चूंकि शुरुआत से ही कैटरीना बांद्रा के इलाके में रही हैं इसलिए वह बांद्रा में ही घर ढूंढ रही थीं। सूत्रों के मुताबिक, मुंबई के दूसरे इलाकों में भी कई घर कैटरीना ने देखे मगर उन्हें कोई घर पसंद नहीं आया क्योंकि कैटरीना ऐसा घर ढूंढ रही थीं जहां भीड़-भाड़ थोड़ी कम हो। बताया जा रहा है कि कैटरीना को माउंट मेरी चर्च के पास एक अपार्टमेंट में घर पसंद आया है और जल्द ही वह इस घर में प्रवेश कर सकती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैटरीना कैफ, नया घर, Katrina Kaif, New House, Ranbir Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com