लंदन:
'टाइटैनिक' से घर-घर में लोकप्रिय हुई अभिनेत्री केट विन्सलेट भविष्य में कभी एक पुरुष की भूमिका निभाना चाहती हैं। वह मानती हैं कि इस तरह की भूमिका करना चुनौतीपूर्ण होगा।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट.को.यूके' के मुताबिक हाल ही में टीवी लघु-शृंखला 'मिल्ड्रेड पियर्स' के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने वाली 36-वर्षीय विन्सलेट ने कहा, "मैं एक दिन एक पुरुष की भूमिका निभाना चाहती हूं। मैं ऐसा जरूर करना चाहती हूं। मैं नहीं जानती कि यह किस तरह का पुरुष होगा और न ही मुझे यह पता है कि ऐसा कब होगा, लेकिन मैं सचमुच ऐसी भूमिका करना चाहती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह चुनौतीपूर्ण होगा।"
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट.को.यूके' के मुताबिक हाल ही में टीवी लघु-शृंखला 'मिल्ड्रेड पियर्स' के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने वाली 36-वर्षीय विन्सलेट ने कहा, "मैं एक दिन एक पुरुष की भूमिका निभाना चाहती हूं। मैं ऐसा जरूर करना चाहती हूं। मैं नहीं जानती कि यह किस तरह का पुरुष होगा और न ही मुझे यह पता है कि ऐसा कब होगा, लेकिन मैं सचमुच ऐसी भूमिका करना चाहती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह चुनौतीपूर्ण होगा।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं