विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2013

करिश्मा कपूर बताएंगी सुडौल काया का राज

करिश्मा कपूर बताएंगी सुडौल काया का राज
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर दो बच्चों की मां होने के बावजूद अपनी खूबसूरती और सुडौल काया की वजह से कई लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। महिलाओं के लिए गर्भावस्था के बाद के सुझावों से भरी उनकी किताब 'यम्मी मम्मी गाइड' अगस्त के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगी।

करिश्मा का आकर्षक चेहरा, पोशाक का चयन और विशेषकर गर्भावस्था के बाद उनकी सुडौल काया कई महिलाओं की चाहत है और उनकी सेहत व खूबसूरती के राज इस किताब के जरिये जल्द बाहर आएंगे।

करिश्मा ने कहा, मेरी पसंदीदा किताब 'माई यम्मी मम्मी गाइड' है, जो महीने के अंत में प्रकाशित होगी।

39 वर्षीय करिश्मा की किताब का मुख्य विषय महिलाओं के लिए गर्भावस्था, वजन घटाने और खूबसूरती के नुस्खे सहित अन्य सुझावों पर आधारित होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करिश्मा कपूर, करिश्मा कपूर की फिटनेस, Karisma Kapoor, Fitness Of Karisma Kapoor