विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

करिश्मा कपूर के तलाक पर लगी अदालत की मुहर, पति के खिलाफ सभी मामले वापस लिए

करिश्मा कपूर के तलाक पर लगी अदालत की मुहर, पति के खिलाफ सभी मामले वापस लिए
मुंबई: मुंबई की पारिवारिक अदालत में बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उद्योगपति संजय कपूर का आधिकारिक रूप से सोमवार को तलाक हो गया। अलग रह रहे संजय और करिश्मा के बीच तलाक और दोनों बच्चों के संरक्षण के मुद्दे पर कड़वाहट खुलकर सामने आई थी।

बहरहाल, सहमति बनने पर अभिनेत्री ने संजय के खिलाफ दायर सभी मामलों को वापस ले लिया। अदालत ने उनकी शर्तों को मंजूर कर लिया और उन्हें तलाकशुदा घोषित कर दिया।

आर्थिक मामलों और बच्चों के संरक्षण के अधिकार के मुद्दे पर फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। ये मामले उनकी आपसी सहमति के मुद्दों में शामिल थे।

यह जोड़ा 2003 में शादी के बंधन में बंधा था, लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी और 2010 में करिश्मा संजय का घर छोड़ मुंबई आ गईं। शुरू में इस जोड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया, जिसने उन्हें आपस में मामला सुलझाने की सलाह दी।

2014 में दोनों ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया और आपसी सहमति से तलाक का मामला दायर किया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, पारिवारिक अदालत, बॉलीवुड, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, तलाक, Karisma Kapoor, Sunjay Kapur, Divorced, Mumbai, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com