
करीना कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई:
ख़बर है कि करीना कपूर अगले सप्ताह दुबई जा रही हैं पाकिस्तानी निर्देशक शोएब मंसूर से मिलने। यहां शोएब अपनी अगली फ़िल्म का विषय बताएंगे और अगर करीना को पसंद आया तो वो शोएब मंसूर की फ़िल्म में अभिनय करेंगी।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी निर्देशक शोएब मंसूर अपनी अगली फ़िल्म में करीना कपूर को कास्ट करना चाहते हैं। शोएब ने इसके लिए करीना को एक ईमेल भेजा जिसे पढ़कर करीना शोएब से मिलने के लिए तैयार हो गई। और इसी सिलसिले में करीना दुबई जा रही हैं शोएब से मिलने और कहानी सुनने।
दरअसल करीना कपूर की इन दिनों कुछ अलग तरह की फिल्में करने की कोशिश है। कुछ ऐसी फिल्में और भूमिका निभाने की जिससे उन्हें सराहना मिले, ऐसे में करीना ने शोएब मंसूर से मिलने के लिए मन बनाया है क्योंकि पाकिस्तान के ये निर्देशक फ़िल्म 'खुद के लिए' और फ़िल्म 'बोल' बना चुके हैं जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। ये दोनों फिल्में भारत में भी काफ़ी पसंद की गई थीं।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी निर्देशक शोएब मंसूर अपनी अगली फ़िल्म में करीना कपूर को कास्ट करना चाहते हैं। शोएब ने इसके लिए करीना को एक ईमेल भेजा जिसे पढ़कर करीना शोएब से मिलने के लिए तैयार हो गई। और इसी सिलसिले में करीना दुबई जा रही हैं शोएब से मिलने और कहानी सुनने।
दरअसल करीना कपूर की इन दिनों कुछ अलग तरह की फिल्में करने की कोशिश है। कुछ ऐसी फिल्में और भूमिका निभाने की जिससे उन्हें सराहना मिले, ऐसे में करीना ने शोएब मंसूर से मिलने के लिए मन बनाया है क्योंकि पाकिस्तान के ये निर्देशक फ़िल्म 'खुद के लिए' और फ़िल्म 'बोल' बना चुके हैं जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। ये दोनों फिल्में भारत में भी काफ़ी पसंद की गई थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करीना कपूर, पाकिस्तानी फिल्म निर्देशक, शोएब मंसूर, बॉलीवुड, Kareena Kapoor, Pakistani Film Director, Shoaib Mansoor, Bollywood