विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

करीना कपूर खान ने बेबी बंप के साथ लैक्मे फैशन वीक में किया रैंप वॉक, हुईं भावुक

करीना कपूर खान ने बेबी बंप के साथ लैक्मे फैशन वीक में किया रैंप वॉक, हुईं भावुक
मुंबई: बॉलीवुड स्टार करीना कपूर के लिए इस बार रैंप पर वॉक करना एक बेहद ‘खास’ अनुभव रहा, क्योंकि इस बार वह सिर्फ अपने अंदाज के साथ नहीं बल्कि अपने ‘बेबी बंप’ के साथ वॉक कर रही थीं.

करीना ने भावुक होते हुए कहा कि यह वॉक उनके लिए यादगार रहेगी क्योंकि पहली बार उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के साथ रैंप पर वॉक किया. जब करीना से पूछा गया कि क्या रैंप वॉक के दौरान गर्भ में से बच्चे ने लात मारी? तो करीना ने हंसते हुए कहा, ‘‘मैं इतनी घबराई हुई थी कि मुझे पता ही नहीं लगा कि ऐसा हुआ या नहीं.’’

मैं एक नहीं, हम दो हैं, खास लम्हा
करीना ने कहा, ‘‘यह कोई एक नहीं है, हम दो हैं. यह बेहद खास लम्हा है. मैंने पहले कभी सब्यसाची के लिए रैंप वॉक नहीं किया है. हम एकसाथ फिल्म नहीं कर सके. लेकिन यह लम्हा बेहद खास है.’’ करीना ने शो के बाद कहा, ‘‘यह इतिहास में दर्ज रहेगा. मैं इस समय वाकई बेहद भावुक हूं. यह चाहती हूं कि इस क्षण का आनंद हर कोई उठाए.’’

पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस बात को लेकर करीना की तारीफ कर रही है कि उन्होंने अपनी गर्भावस्था को अपने काम के बीच में नहीं आने दिया. करीना ने कहा कि वह कभी भी कैमरे से दूर नहीं जाएंगी.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि मैं अपनी मौत तक काम करती रहूंगी. मेरा काम मेरा जुनून है और जब तक मैं काम कर रही हूं, मुझे खुशी मिल रही है और यह आनंद मेरे चेहरे पर झलकता है. मैं अपना काम जारी रखने वाली हूं.’’
 
शो के दौरान सब्यसाची के साथ करीना कपूर खान.

सास भी हैं सब्यसाची की फैन
करीना ने डिजाइनर सब्यसाची की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उनके लिए वॉक करना सौभाग्य की बात है. वह अपने मास्टरस्ट्रोक के जरिए जादू कर देते हैं. मेरी सास (शर्मिला टैगोर) भी उनके काम की बड़ी प्रशंसक हैं.’’ करीना ने सब्यसाची के हालिया संग्रह के परिधान पहनकर रैंप पर वॉक किया. इसके साथ ही लैक्मे फैशन वीक के विंटर फेस्टिव 2016 का समापन हो गया.

‘की एंड का’ की स्टार करीना ने भारी कढ़ाई वाला हरे रंग का लहंगा और कुर्ती स्टाइल की चोली पहनी थी. इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर दुपट्टा लिया हुआ था. अपने इस लुक में वह राजसी दुल्हन लग रही थीं. उनके इस शाही अंदाज में खूबसूरत मांगटीका चार चांद लगा रहा था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर खान, करीना कपूर, करीना कपूर बेबी बंप, करीना कपूर सैफ अली खान बच्चा, सब्यसाची, लैक्मे फैशन वीक, रैंप वॉक, Kareena Kapoor Khan, Kareena Kapoor, Kareena Kapoor Pregnancy, Kareena Kapoor Baby Bump, Sabyasachi Lakme Fashion Week, Lakme Fashion Week
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com