विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2012

भाई-बहन के किरदार में दिखेंगे रणबीर-करीना

भाई-बहन के किरदार में दिखेंगे रणबीर-करीना
मुंबई: सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही रणबीर कपूर और करीना कपूर एक फिल्म में भाई-बहन का किरदार निभाते दिखेंगे। करीना के पिता रणधीर और रणबीर के पिता ऋषि सगे भाई हैं, सो, इस नाते करीना और रणबीर चचेरे भाई बहन हैं।

अब चर्चा है कि ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा की डायरेक्टर ज़ोया अख़्तर ने रणबीर−करीना को अपनी फिल्म में भाई बहन का रोल दिया है। सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म ज़ोया और उनके भाई फरहान की रीयल लाईफ से प्रेरित है।

यानी फिल्म में ज़ोया फरहान के बचपन से लेकर बढ़े होने तक के खट्टे मीठे अनुभव सिमटे होंगे। हाल ही में करीना ने कहा भी था कि वह ज़ोया की स्क्रिप्ट पूरी होने और रणबीर के साथ काम करने का इंतज़ार कर रही हैं। दिलचस्प यह भी है कि जहां ज़ोया और फरहान के बीच सिर्फ एक साल का अंतर है वहीं करीना रणबीर से दो साल बड़ी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर, रणबीर कपूर, भाई बहन का किरदार, बॉलीवुड समाचार, बॉलीवुड खबरें, Kareena Kapoor, Ranbir Kapoor, Brother Sister Role, Bollywood News