
कंगना राणावत (फाइल फोटो)
मुंबई:
भले ही आज वह बॉलीवुड पर राज करने वाली ‘क्वीन’ बन गई हों, लेकिन आज भी अभिनेत्री कंगना राणावत अपने बीते दिनों को नहीं भुला पाई हैं जब उनके साथ किसी संघर्षशील कलाकार के तौर पर बर्ताव किया जाता था।
अभिनेत्री का कहना है कि यह बहुत सही समय है जब लोग महिलाओं के प्रति अपने रवैये में तब्दीली ला रहे हैं। कंगना ने एक साक्षात्कार में कहा कि जब मैं फिल्म नगरी में अपना मुकाम हासिल करने के लिए जूझ रही थी तब मेरे साथ बहुत बुरा सलूक किया जाता था।
महिलाओं के साथ इतना बुरा बर्ताव करने वालों को शर्म आनी चाहिए। लोग यही सोचते हैं कि ‘क्या करेगी’। केवल लड़की ही तो है। अभिनेत्री का कहना है कि इन सब पर उन्होंने ध्यान देना बंद कर दिया है और ऐसे लोगों को वह दोहरे चेहरे वाला कहती हैं ।
कंगना ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे इंसान का सबसे बुरा पहलु दिखाया है और इन लोगों के दोहरे चेहरे हैं। मैंने देखा है कि किस तरह से वे आदमियों से बर्ताव करेंगे और किस तरह मेरे साथ। वे मेरे लिए हमेशा बुरे ही साबित हुए । अब इन लोगों को सबक मिल गया है ।’’
कंगना इमरान खान के साथ फिल्म ‘‘कट्टी बट्टी’’ में काम कर रही हैं। वह चाहती हैं कि महिलाएं उनकी ही तरह इसे रोकने में आगे आएं। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मेरा बस यही कहना है कि आज मैं वही कीमत मांग रही हूं जो मुझे मिलनी चाहिए क्योंकि मैंने कुछ अर्थपूर्ण किया है.. यदि इस तरह की दो तीन या इससे अधिक महिलाएं ऐसा करने लगीं तब उन्हें महिलाओं से खौफ होगा।’’
यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड में आना महिलाओं के लिए कितना मुश्किल है, कंगना का कहना है कि उनके पास हमेशा से ही किसी तरह का समर्थन जरूर होना चाहिए। कंगना ने कहा कि एक समय था जब मैंने पेड़ों के आस पास डांस करने वाली भूमिका की लेकिन उन्हें कभी भी ऐसी भूमिकाओं से पहचान नहीं मिली।
अभिनेत्री का कहना है कि यह बहुत सही समय है जब लोग महिलाओं के प्रति अपने रवैये में तब्दीली ला रहे हैं। कंगना ने एक साक्षात्कार में कहा कि जब मैं फिल्म नगरी में अपना मुकाम हासिल करने के लिए जूझ रही थी तब मेरे साथ बहुत बुरा सलूक किया जाता था।
महिलाओं के साथ इतना बुरा बर्ताव करने वालों को शर्म आनी चाहिए। लोग यही सोचते हैं कि ‘क्या करेगी’। केवल लड़की ही तो है। अभिनेत्री का कहना है कि इन सब पर उन्होंने ध्यान देना बंद कर दिया है और ऐसे लोगों को वह दोहरे चेहरे वाला कहती हैं ।
कंगना ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे इंसान का सबसे बुरा पहलु दिखाया है और इन लोगों के दोहरे चेहरे हैं। मैंने देखा है कि किस तरह से वे आदमियों से बर्ताव करेंगे और किस तरह मेरे साथ। वे मेरे लिए हमेशा बुरे ही साबित हुए । अब इन लोगों को सबक मिल गया है ।’’
कंगना इमरान खान के साथ फिल्म ‘‘कट्टी बट्टी’’ में काम कर रही हैं। वह चाहती हैं कि महिलाएं उनकी ही तरह इसे रोकने में आगे आएं। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मेरा बस यही कहना है कि आज मैं वही कीमत मांग रही हूं जो मुझे मिलनी चाहिए क्योंकि मैंने कुछ अर्थपूर्ण किया है.. यदि इस तरह की दो तीन या इससे अधिक महिलाएं ऐसा करने लगीं तब उन्हें महिलाओं से खौफ होगा।’’
यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड में आना महिलाओं के लिए कितना मुश्किल है, कंगना का कहना है कि उनके पास हमेशा से ही किसी तरह का समर्थन जरूर होना चाहिए। कंगना ने कहा कि एक समय था जब मैंने पेड़ों के आस पास डांस करने वाली भूमिका की लेकिन उन्हें कभी भी ऐसी भूमिकाओं से पहचान नहीं मिली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं