विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2015

सैफ के बाद कंगना ने छोड़ी 'मिस्टर चालू'

सैफ के बाद कंगना ने छोड़ी 'मिस्टर चालू'
फाइल फोटो
मुंबई:

निर्देशक रीमा कागती की फ़िल्म 'मिस्टर चालू' की कास्टिंग अब तक अटकी हुई है। सैफ अली खान के बाद अब फ़िल्म की हीरोइन कंगना रानावत ने फ़िल्म को अलविदा कह दिया। इस फ़िल्म की कास्टिंग के पचड़े की वजह से पहले ही फ़िल्म लेट हो चुकी है।

रीमा की इस फ़िल्म से सबसे पहले सैफ अली खान ने अपना हाथ खींचा था। तब खबर आई थी कि सैफ जितना पैसा मांग रहे थे उतना पैसा नहीं मिला, इसलिए सैफ ने फ़िल्म छोड़ दी।

हालांकि कंगना ने यह फ़िल्म क्यों छोड़ी, इसकी वजह तो अब तक सामने नहीं आई है। मगर यह साफ़ है कि कंगना ने रीमा की फ़िल्म छोड़ कर वह डेट निर्देशक हंसल मेहता को दे दी है।

कंगना अब हंसल मेहता के साथ एक फ़िल्म कर रही हैं। हंसल मेहता सरबजीत सिंह की ज़िन्दगी पर फ़िल्म बना रहे हैं, जिसमें कंगना सरबजीत सिंह की बहन की भूमिका निभाएंगी।

इधर खबर यह भी है कि नाराज़ रीमा ने कंगना द्वारा निभाये जाने वाले किरदार के लिए प्रियंका चोपड़ा से संपर्क किया है। फिलहाल रीमा की फ़िल्म में फवाद खान की कास्टिंग अब तक फिक्स है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्टर चालू, कंगना रानावत, सैफ अली खान, रीमा कागती, Mister Chalu, Kangana Ranaut, Saif Ali Khan, Reema Kaagti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com