
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केआरके ने ट्विटर पर किया है 5 लाख देने के एलान
31 मई से पहले कमाल आर खान को करना होगा फॉलो
आखिर क्यों दे रहे हैं ऐसा ऑफर यह कोई जानकारी नहीं है
Only 8 days left to earn ₹5 Lakh. Follow me before 31st may 2017 and receive ₹5 lakh in ur account on 1st June 2017.
— KRK (@kamaalrkhan) May 22, 2017
अब जब केआरके लोगों को अपने आप को फॉलो करने की इतनी बड़ी कीमत दे रहे हैं तो जरूर ही उनके फॉलोअर्स की संख्या काफी बढ़ जाएगी. बता दें कि अभी केआरके को 39 लाख 40 हजार लोग फॉलो करते हैं.
केआरके अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं. हाल ही में जब लोग मदर्स डे पर अपनी मांओं के साथ फोटो पोस्ट कर रहे थे तब सेल्फ क्रिटिक केआरके ने मां के साथ लिया गया अपना एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आपको मदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं मां. एक वक्त था, जब आप मुझे जहर देकर मार देना चाहती थीं, लेकिन आज आपको मुझ पर गर्व होगा.'
Wish you very happy #MothersDay Mom! Once upon a time, you wanted to give poison but today you are proud of me. pic.twitter.com/d3NRYfp6oh
— KRK (@kamaalrkhan) May 14, 2017
बता दें कि केआरके अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. केआरके अक्सर ट्विटर पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ भिड़ते हुए नजर आ जाते हैं. हाल ही में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुए विवाद में जब यह खबरें आई कि सुनील ग्रोवर, कपिल के शो में वापसी कर सकते हैं तो केआरे ने सुनील ग्रोवर पर निशाना साधा था. केआरके ने आरोप लगाया था कि उन्हें पता था कि अंत में उन्हें कपिल के पास ही जाना है फिर भी पब्लिसिटी के लिए वह इतना ड्रामा कर रहे थे. केआरके ने यह भी लिख दिया कि भले ही जूते खाने पड़े पर घर तो चलाना ही है.
U knew dat u have 2go back 2Kapilsharma if even he will kick ur ass every single day then why were u doing drama? Publicity? @WhoSunilGrover
— KRK (@kamaalrkhan) March 28, 2017
बताते चलें कि इससे पहले एक बार ट्विटर पर केआरके कपिल शर्मा से भी उलझ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं