विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2024

सिंघम अगेन मेकर्स ने कमाई ज्यादा दिखाने के लिए खुद खरीदी करोड़ों की टिकटें ! KRK के ट्वीट ने किया हैरान

Singham Again की पहले दिन की कलेक्शन के आंकड़े सामने आने के बाद केआरके का एक ट्वीट सामने आया. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो सीधे सीधे मेकर्स पर निशाना साध रहे हैं.

सिंघम अगेन मेकर्स ने कमाई ज्यादा दिखाने के लिए खुद खरीदी करोड़ों की टिकटें ! KRK के ट्वीट ने किया हैरान
KRK ने सिंघम अगेन पर साधा निशाना !
Social Media
नई दिल्ली:

दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुईं. एक रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन और दूसरी भूल भुलैया-3. इन दोनों ही फिल्मों के क्लैश को लेकर लंबे समय से चर्चा गर्म थी कि किसे फायदा होगा और किसे नुकसान. वहीं अगर पहले दिन के बाद सामने आ रहे आंकड़ों की मानें तो सिंघम अगेन ने ओपनिंग के मामले में बाजी मार ली. सिंघम अगेन ने पहले दिन 43 करोड़ रुपये की कमाई की और भूल भुलैया-3 ने 35.5 करोड़ रुपये के साथ थोड़ा पीछे रह गई. अब इधर नंबर सामने आए और दूसरी तरफ केआरके ने अपना निशाना साध दिया.

फिल्म मेकर्स दिखा रहे हैं फर्जी कलेक्शन?

KRK ने फिल्म मेकर्स पर जिस तरह का तंज कसा है उससे साफ है कि वो सीधे-सीधे फर्जी कलेक्शन की बात कर रहे हैं. केआरके ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, अगर 100-100 करोड़ की फिल्में बनाएं और फिर उन्हें सक्सेसफुल बताने के लिए करोड़ों की टिकटे खरीदें तो ये कोई अच्छा बिजनेस नहीं. केआरके के इस ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि जैसे वो सिंघम अगेन पर निशाना साध रहे हैं क्योंकि ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

उस रिएक्शन को देखते हुए फिल्म की ये धांसू ओपनिंग हजम नहीं हो रही है. वैसे भी आलिया भट्ट की जिगरा के समय भी यही बातें सुनने को मिलीं कि फिल्म की टीम ने खुद टिकटें खरीदीं ताकि बिजनेस अच्छा दिखाया जा सके. ऐसे में आप किसी भी चीज को लेकर कुछ भी नहीं कह सकते. हो सकता है कि अच्छी ओपनिंग के बाद फिल्म को झटका लगे. ये तो कुछ दिन बाद ही साफ हो पाएगा कि फिल्म वाकई दर्शकों को पसंद आ रही है या फिर ओपनिंग कलेक्शन केवल माहौल बनाने के लिए बढ़ाई गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com