विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

महानायक ने की कादर खान की फिल्मों में वापसी की घोषणा

महानायक ने की कादर खान की फिल्मों में वापसी की घोषणा
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को कादर खान की फिल्मों में वापसी की घोषणा करते हुए उनका स्वागत किया। अमिताभ ने ट्वीट किया, 'कादर खान... अच्छे सहयोगी, लेखक, मेरी कई सफल फिल्मों में सहायक.. एक लंबे अंतराल के बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं।'
  हालांकि 72 वर्षीय अभिनेता ने इस रहस्य को बरकरार रखा है कि कादर खान किस फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं। कादर खान ने पिछली बार 'मुझसे शादी करोगी' (2004) और दो साल बाद दो सफल फिल्मों में काम किया था। इससे पहले उन्होंने इस साल की शुरुआत में अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म 'तेवर' से वापसी की जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।

एक यूजर ने पोस्ट को पढ़ा और उनका स्वागत किया : 'सर बच्चन वाओ! महान अभिनेता कादर खान की वापसी पर स्वागत है! भगवान उन्दें आर्शीवाद दे।'

कादर खान ने बड़े पर्दे पर चार दशकों से ज्यादा में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। उन्होंने कॉमेडी की तो नकारात्मक भूमिकाएं भी निभाइं हैं। उन्होंने 'कुली', 'बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी', 'हम', 'बोल राधा बोल', 'आंखें', 'राजा बाबू' और 'जुड़वा' सहित 350 से ज्यादा फिल्में की हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन, ट्वीट, कादर खान, Kadar Khan, Amitabh Bachchan, Tweet, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com