ऋतिक रोशन का फाइल फोटो...
मुंबई:
फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' की बड़ी सफ़लता के बाद निर्देशक कबीर ख़ान की अगली फ़िल्म में हीरो ऋतिक रोशन होंगे। हालांकि 'बजरंगी भाईजान' के बाद कबीर की फ़िल्म 'फैंटम' को वैसी सफलता नहीं मिली फिर भी 'फैंटम' ने ठीक-ठाक कारोबार किया था।
ऋतिक रोशन फ़िलहाल आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनने वाली फ़िल्म 'मोहनजोदड़ो' में व्यस्त हैं और इस फ़िल्म के पूरा होने के बाद ऋतिक कबीर ख़ान की फ़िल्म शुरू करेंगे, जो 2016 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी। इस फ़िल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे।
इस ख़बर की पुष्टि करते हुए ऋतिक ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि 'कबीर के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं और साजिद के साथ काम करना अच्छा रहेगा।' वहीं, कबीर ख़ान ने कहा है कि 'साजिद भाई, ऋतिक और मैं एक साथ काम करने की ख्वाहिश रखते थे, जो अब पूरी होने जा रही है।'
इस फ़िल्म का नाम अब तक तय नहीं हुआ है। कबीर ख़ान और उनके राईटर की टीम कहानी लिखने में लगे हुए हैं। ऋतिक के अलावा इस फ़िल्म में और कौन होंगे, यह अब तक तय नहीं हुआ है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा कि 'मैं इस फ़िल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इस फ़िल्म को शुरू करने के लिए इंतज़ार नहीं हो पा रहा है, क्योंकि इस फ़िल्म में बेहतरीन निर्देशक और अभिनेता की जोड़ी है।'
ऋतिक रोशन फ़िलहाल आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनने वाली फ़िल्म 'मोहनजोदड़ो' में व्यस्त हैं और इस फ़िल्म के पूरा होने के बाद ऋतिक कबीर ख़ान की फ़िल्म शुरू करेंगे, जो 2016 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी। इस फ़िल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे।
इस ख़बर की पुष्टि करते हुए ऋतिक ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि 'कबीर के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं और साजिद के साथ काम करना अच्छा रहेगा।' वहीं, कबीर ख़ान ने कहा है कि 'साजिद भाई, ऋतिक और मैं एक साथ काम करने की ख्वाहिश रखते थे, जो अब पूरी होने जा रही है।'
इस फ़िल्म का नाम अब तक तय नहीं हुआ है। कबीर ख़ान और उनके राईटर की टीम कहानी लिखने में लगे हुए हैं। ऋतिक के अलावा इस फ़िल्म में और कौन होंगे, यह अब तक तय नहीं हुआ है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा कि 'मैं इस फ़िल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इस फ़िल्म को शुरू करने के लिए इंतज़ार नहीं हो पा रहा है, क्योंकि इस फ़िल्म में बेहतरीन निर्देशक और अभिनेता की जोड़ी है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं