विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

कबीर बेदी ने 'तीखी टिप्पणियों' के लिए बेटी पूजा बेदी को लगाई फटकार

कबीर बेदी ने 'तीखी टिप्पणियों' के लिए बेटी पूजा बेदी को लगाई फटकार
मुंबई: हाल में चौथी शादी करने वाले अभिनेता कबीर बेदी ने उनकी नई पत्नी को 'दुष्ट और शैतान' कहने पर अपनी बेटी पूजा बेदी को फटकार लगाते हुए कहा कि वह इन बातों से 'बहुत निराश हैं।

ब्रिटेन की सामाजिक शोधकर्ता परवीन दुसांझ से अपने 70वें जन्मदिन पर शादी करने वाले अभिनेता ने पूजा की तीखी टिप्पणियों को लेकर ट्विटर पर अपनी नाराजगी जताई।

उन्होंने लिखा, 'हमारी शादी के तुरंत बाद परवीन दुसांझ के खिलाफ अपनी बेटी पूजा की तीखी टिप्पणियों से बहुत निराश हूं। गलत व्यवहार के लिए कोई बहाना नहीं चल सकता।' कबीर बेदी और उनकी पहली पत्नी प्रतिमा की बेटी पूजा इस शादी से खुश नहीं हैं।

उन्होंने शादी के तुरंत बाद 17 जनवरी को ट्वीट किया था, 'हर परिकथा में एक दुष्ट चुड़ैल या शैतान सौतेली मां होती है। मेरी अभी-अभी आई है। कबीर बेदी ने अभी-अभी परवीन दुसांझ से शादी की।' हालांकि पूजा ने बाद में यह ट्वीट हटाकर पिता को उनकी चौथी शादी के लिए शुभकामनाएं दीं, लेकिन लगता है कि कबीर ने पूजा की तीखी टिप्पणियों को लेकर उन्हें माफ नहीं किया है। (पढ़ें : पूजा बेदी ने पिता कबीर बेदी की चौथी शादी पर लिखा ट्वीट हटाया...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूजा बेदी, कबीर बेदी, परवीन दुसांझ, बॉलीवुड, Pooja Bedi, Kabir Bedi, Parveen Dusanj, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com