विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2013

भड़क गईं जयाप्रदा, पत्रकार को दी 'लाफा' मारने की धमकी

भड़क गईं जयाप्रदा, पत्रकार को दी 'लाफा' मारने की धमकी
देवरिया: सपा से बाहर निकाले जाने सम्बन्धी एक समाचार चैनल के संवाददाता के सवाल पर जयाप्रदा भड़क गईं और उसे थप्पड़ मारने की बात कह डाली।

इस दौरान, अभिनेत्री तथा सांसद जयाप्रदा ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हाल में भीड़ के हाथों शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में हर मुमकिन मदद का वादा किया।

जयाप्रदा ने प्रतापगढ़ जिले के कुंडा पुलिस क्षेत्र स्थित वलीपुर गांव में गत दो मार्च की रात भीड़ में शामिल कुछ लोगों के हाथों शहीद हुए उपाधीक्षक जिया-उल-हक के देवरिया के जफुआर टोला स्थित पैतृक आवास पर जाकर हक की पत्नी परवीन आजाद तथा अन्य परिजन से मुलाकात करके संवेदना प्रकट की। उन्होंने दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जाहिर की।

बाद में, संवाददाताओं से बातचीत में जयाप्रदा ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को पिता समान तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपना छोटा भाई बताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jaya Prada, Slap Reporter, जयाप्रदा, पत्रकार, लाफा मारने की धमकी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com