नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लास्ट रिलीज फिल्म 'मुन्ना माइकल' बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने दो वर्षीय बेटे यानी सिद्दीकी के स्कूल में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर कर चर्चा का विषय बन गए हैं. इसको लेकर नवाजुद्दीन की खूब आलोचना हो रही है, जबकि कुछ लोगों इसकी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: देश देख रहा अक्षय कुमार की 'टॉयलेट', इधर किचन में खाना बनाने में व्यस्त हैं अभिनेता
43 वर्षीय अभिनेता ने रविवार को ट्विटर पर अपने बच्चे की तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह कृष्ण की वेशभूषा में अपने हाथों में बांसुरी लिये हुए है. नवाज ने अपने बच्चे की तस्वीर के साथ लिखा, "मेरे बेटे को 'नटखट नंदलाला' का चरित्र निभाने का मौका देने के लिए मैं स्कूल का शुक्रगुजार हूं."
बताते चलें कि, 'मुन्ना माइकल' अभिनेता नवाज को पिछले साल शिवसेना के विरोध के बाद एक रामलीला कार्यक्रम से बाहर होना पड़ा था. शिवसेना ने विरोध जताते हुए कहा था कि कोई भी मुस्लिम 50 वर्षों से इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं रहा है.
VIDEO: फिल्म 'मॉम' की टीम के साथ नवाजुद्दीन... ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा से भी)
ये भी पढ़ें: देश देख रहा अक्षय कुमार की 'टॉयलेट', इधर किचन में खाना बनाने में व्यस्त हैं अभिनेता
43 वर्षीय अभिनेता ने रविवार को ट्विटर पर अपने बच्चे की तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह कृष्ण की वेशभूषा में अपने हाथों में बांसुरी लिये हुए है. नवाज ने अपने बच्चे की तस्वीर के साथ लिखा, "मेरे बेटे को 'नटखट नंदलाला' का चरित्र निभाने का मौका देने के लिए मैं स्कूल का शुक्रगुजार हूं."
नवाजुद्दीन के इस ट्वीट को 20 हजार लाइक्स और साढ़े पांच हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि जल्द ही उन्हें फतवा झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए तो कुछ ने लिखा कि यह इस्लाम के खिलाफ है.I am glad to the school of my kid . Who gave him an opportunity to play the character of " natkhat nandlala" pic.twitter.com/pJ9V1MHffX
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) August 13, 2017
भाई 2-3 हज़ार फतवा आ ही रहा होगा :(
— Uday shetty (@anpadh00) August 13, 2017
Fatwa incoming! More power to u @Nawazuddin_S
— Ajay Yadav (@ajay1603) August 13, 2017
I hope he is safe in India...and wish he remaina truly secular ...
— हप्पू की खरी खोटी (@EggjactlyKorect) August 13, 2017
Kanha ji sab ka bhala karein
आपको safe तो लग रहा होगा ना हिंदुस्तान मे ... कहीँ ऐसा ना हो कुछ वक्त बाद आप भी अपनी जात पर आ जाओ
— सुलोचना शर्मा (@8Swadeshi) August 13, 2017
Cute krishna make him learn geeta also..along.with quran..n yes bhai..gear up 4 all silly fatwas..bt don't worry we all love u
— Netra Daoo (@onlyonenetra) August 14, 2017
ये भी पढ़ें: बेटी के साथ यूं खेलते दिखे शाहिद कपूर, शेयर की मीशा की बेहद Cute PhotoFatwa vale kaha hai, sir fatwa will be there at your door step soon, get ready for that
— Dhamoo (@Dhamoo19) August 13, 2017
बताते चलें कि, 'मुन्ना माइकल' अभिनेता नवाज को पिछले साल शिवसेना के विरोध के बाद एक रामलीला कार्यक्रम से बाहर होना पड़ा था. शिवसेना ने विरोध जताते हुए कहा था कि कोई भी मुस्लिम 50 वर्षों से इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं रहा है.
VIDEO: फिल्म 'मॉम' की टीम के साथ नवाजुद्दीन... ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं