मुंबई को मायानगरी कहा जाता है. ये शहर कई लोगों की किस्मत को बदल देता है. किसी को करोड़पति तो किसी को रोड़पति बना देता है. यूं तो इस शहर में कई किरदार रहते हैं, मगर एक किरदार की कहानी बहुत ही शानदार है. इस किरदार का नाम है नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी. संघर्ष की पूरी कहानी अपने में समेटे हुए ये कलाकार आज अपनी बुलंदियों से आसमान छू रहा है. अपनी कला से दुनिया को झुका देने वाला ये कलाकार आज आसमान देख रहा है. दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सपनों के शहर मेैं अपने सपनों का घर बनाया है. उस घर को अपने पिता को समर्पित करते हुए नवाब नाम रखा है.
आज पूरी दुनिया नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के बारे में जानती है. नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने कई अभिनेताओं को चुनौती दी है. अपनी कला से कई कलाकारों के लिए प्रेरणा बने भी हैं. इन्होंने मुंबई शहर में अपने सपनों का महल बनाया है. इस महल का नाम अपने पिता के नाम पर रखा है.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को अपने घर के बारे में जानकारी दी. लोग ख़ूब बधाई दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं